अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार की देर शाम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
24 जुलाई की देर शाम एम. वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटे गांव के विकास हेतु एक केंद्रीय योजना है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी 51 वीं बटालियन के कर्नल ए. पी .एस. पटवाल ने समय की मांग को देखते हुए छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अपने आप को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कहा ।
जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया कि मशीनों का युग है यहां हजारों की संख्या में काम करने वाले कर्मचारियों की जगह अब केवल सैकड़ो में लोग काम करते हैं, क्योंकि बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक हो चुकी हैं । ऐसे में आपको कड़ी मेहनत और लगन से रोजगार हेतु प्रयास करना होगा । चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अपने आप को कैसे स्वस्थ रखें । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खा ने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास करने पर बल दिया । कार्यक्रम में कर्नल पटवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता तथा विद्यालय प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने एनसीसी कैडेटों को प्रमाण- पत्र वितरित किया और कैडेटों ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर सूबेदार मेजर विनय घोष, हवलदार प्रमोद, विद्यालय एन.सी.सी अधिकारी मेजर आरिफ हुसैन तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ