अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई बलरामपुर चीनी मिल द्वारा मानसून सत्र के गन्ना बुवाई का शुभारंभ शुक्रवार को ग्राम लक्ष्मणपुर लाल नगर से किया गया है।
25 जुलाई को बलरामपुर चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर लालनगर में गन्ना कृषक पाटेश्वरी प्रसाद के खेत पर 3 फीट एकल पंक्ति विधि से को० लख0 16202 प्रजाति की गन्ना बुवाई का महा प्रबन्धक (गन्ना) श्याम सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। महा प्रबन्धक ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक क्षेत्र में शरदकालीन गन्ना बुवाई में उन्नतशील प्रजाति को०लख० 14201, को0 0118 और को०लख0 16202 की बुवाई हेतु अपील की । साथ ही गन्ने के साथ सह-फसली जैसे गन्ना गोभी, गन्ना आलू, गन्ना सरसों, गन्ना लहसुन की बुवाई हेतु भी प्रेरित किया। सहायक महा प्रबन्धक गन्ना अरूण श्रीवास्तव ने किसानों को फसल सुरक्षा के बारे में भी अवगत कराया। मौके पर जोनल अधिकारी संदीप सिंह, सर्किल सुपरवाइजर अभिषेक सिंह एवं काफी संख्या में गन्ना कृषक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ