मनकापुर से गोंडा इलाज कराने गई महिला की मौत, S2M अस्पताल में पथरी के इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत इलाज का लगाया आरोप।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने ओवरडोज दवा दे दी थी, जिससे महिला की जान चली गई।
मनकापुर कोतवाली अंतर्गत कस्बे के रहने वाले मौसम अली और उम्मत अली अपनी 55 वर्षीय मां आशिया खातून पत्नी स्व इरशाद अली की इलाज करवाने के लिए गोंडा जिला मुख्यालय के अयोध्या रोड स्थित S2M अस्पताल में भर्ती करवाए थे। जहां 6 दिन बाद महिला की मौत हो गई। जिससे नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। महिला के मौत से अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
पथरी का इलाज करने के लिए भर्ती हुई थी महिला
परिजनों के मुताबिक आशिया खातून को पथरी की समस्या थी, जिससे निजात पाने के लिए 16 जुलाई के दोपहर 2:00 अस्पताल में भर्ती हुई थी। महिला का ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सक शाम के 6:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले गए थे, लेकिन, इलाज के दौरान महिला की स्थिति बिगाड़ दी गई।
ओवरडोज दवा देने का आरोप
मृतका के पुत्र उम्मत अली का आरोप है डॉक्टर ने उनकी मां को जो इंजेक्शन दिया, उससे इलाज होने के बजाय स्थिति और खराब हो गई। बेहोशी के लिए दिया जाने वाला इंजेक्शन ओवरडोज दे दिया गया। जिसका सीधा असर हृदय पर हुआ, जिसके निजात के लिए चिकित्सकों ने लंबे समय तक सीपीआर देने का काम किया।
24 घंटे के भीतर एक के बाद एक समस्या
उम्मत अली का आरोप है कि रविवार को चिकित्सकों ने मां का जांच कराया था, इस दौरान उनका किडनी सही था, लेकिन सोमवार को रात के 10:00 बजे जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा कि आशिया खातून की किडनी, आंख खत्म हो चुका है, दिमाग की नसें फट गई है।
रेफर कर देते तो बच सकती थी जान
उम्मत अली का आरोप है कि उसके मां की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था, ऐसे में उसने चिकित्सकों से मां को रेफर करने की बात कही थी, लेकिन चिकित्सकों ने रेफर करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि कहीं भी रेफर करने की जरूरत नहीं है। यहीं पर ठीक हो जाएगी। मृतका के बेटे ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि यहां चिकित्सक इलाज करते हैं या मरीज की हत्या करते हैं? देखिए परिजनों का आरोप👇 ।
महिला के मौत पर हंगामा
महिला के मौत से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया, तीमारदारों अस्पताल में जमकर हंगामा कांटा, दहाड़े मारकर रोते हुए मृतका के बेटे मौसम अली ने कहा कि डॉक्टर ने उसकी मां को मार डाला है, 6 दिन में 3 लाख रुपए लेकर इलाज करने के लिए भर्ती किए थे, मौसम अली का आरोप है कि डेढ़ महीने के भीतर अस्पताल में तीसरी मौत हुई है। पूर्व में चिकित्सकों के लापरवाही से दो और मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतका के बेटे का कहना है कि उसकी मां चल करके अस्पताल में पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी स्थिति बिगाड़ दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ