Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में दो गिरफ्तार, पुलिस ने साखू की लकड़ी लदी पिकअप को पकड़ा

गोंडा के मनकापुर पुलिस ने साखू के 12 बोटें लकड़ी सहित पिकअप बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, रेहरा बाजार वन रेंज से लकड़ी काट कर पानी में छुपा रखा था, हटाने के दौरान पुलिस ने पकड़ा।


कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने पड़ोसी जनपद बलरामपुर के वन रेंज रेहरा बाजार से काटकर पानी में छुपाए गए बेशकीमती साखू की लकड़ी को पिकअप पर लादकर ले जाने के दौरान पकड़ लिया। पिकअप में साखू के कुल 12 बोटें बरामद हुए हैं।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मनकापुर पुलिस व वन विभाग के संयुक्त टीम ने अवैध साखू की लकड़ी से लदी बोलेरो पिकअप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिकअप पर लकड़ी लादकर सुरक्षित स्थान पर छुपाने ले जा रहे थे। 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, मनकापुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार वन रेंज से चोरी से काट कर छुपाए गए साखू की लकड़ी मनकापुर कोतवाली क्षेत्र से होकर दूसरे स्थान पर छुपाने के लिए पिकअप पर लादकर ले जाया जा रहा है। पुलिस वन विभाग की टीम को साथ में लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। थाना क्षेत्र के चमरौटी गांव के पास लकड़ी लदी पिकअप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपियों की पहचान 

पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों की पहचान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव के रहने वाले आशीष सिंह पुत्र अद्या बक्श सिंह और चौबेपुर गांव के मजरे लाला पुरवा के रहने वाले उत्तम गिरि पुत्र बजरंग के रूप में हुई है।


छ लोगों ने मिलकर की थी चोरी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चार अन्य साथियों के साथ मिलकर रेहरा बाजार वन रेंज से पेड़ो को काटकर पानी में डूबो दिए थे, जिससे देखने में लकड़ी पुरानी लगे। लेकिन बरसात का मौसम आ जाने के कारण तालाब में पानी ज्यादा भर जाता तब लंबे समय तक लकड़ी बाहर निकालना मुश्किल हो जाता। ऐसे में पानी में छुपा कर रखे गए लकड़ी को पिकअप में लादकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर छुपाने ले जा रहे थे, उससे पुलिस टीम ने चमरौटी गांव के पास पकड़ लिया।


टीम में शामिल पुलिस जवान 

लकड़ी लदी पिकअप को पकड़ने में मनकापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कन्नौजिया, कांस्टेबल उमेश यादव और देवेन्द्र सिंह यादव के अलावा वन विभाग के बीट प्रभारी गंगाराम और वनरक्षक विपिन कुमार शामिल थे।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि 12 नग साखू लकड़ी पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे