गोंडा के मनकापुर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विवाहिता, अचेतन अवस्था में परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, 6 दिन पहले पति के साथ दर्शन करने अयोध्या गई थी युवती।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रहस्यमय परिस्थितियों में रोड के किनारे युवती के मिलने से हड़कंप मच गया। अर्ध बेहोशी के स्थिति में परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, मामले में परिजनों ने युवती के पति पर गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर लगभग 1:00 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 24 वर्षीय नवविवाहिता क्षेत्र के मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित टिकरी जंगल में रुदापुर सम्मय मंदिर के पास अर्ध बेहोशी के स्थिति में पाई गई। जिसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मामले में मायके वालों ने विवाहिता के हवाले से पति पर गंभीर आरोप लगाया है।
अयोध्या में दर्ज है गुमशुदगी
युवती के परिजनों के मुताबिक 23 जुलाई को युवती का पति पत्नी को दर्शन करवाने के लिए अयोध्या ले गया था, इसके बाद वह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। यह बात जब मायके वालों को पता चली तब युवती को खोजने के लिए अयोध्या पहुंचे, जहां खोजबीन के उपरांत स्थानीय पुलिस में गुणसूदगी दर्ज कराई। मामले में जांच करते हुए अयोध्या पुलिस ने सीसीटीवी में पाया कि युवती इंटरसिटी ट्रेन में सवार होकर मनकापुर के तरफ जा रही है।
मोबाइल मिला लेकिन युवती नहीं
परिजनों के मुताबिक युवती को अयोध्या से मनकापुर के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशन के आसपास खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान युवती का मोबाइल ऑन हो गया, फोन करने पर रिसीव करने वाले युवक ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के खिड़की पर उसे मोबाइल प्राप्त हुआ है, जिससे मिलकर परिजनों ने मोबाइल ले लिया लेकिन युवती की खोजबीन जारी रही।
जंगल में बेहोश मिली युवती
मंगलवार के दोपहर जंगल में स्थित मंदिर के पास रहस्यमय परिस्थितियों में नवविवाहिता पहुंच गई। सड़क के किनारे युवती को पड़ा हुआ देखकर लोगों ने बातचीत करने का प्रयास किया, इस दौरान उसने अपने मायके का मोबाइल नंबर बताया। सूचना मिलते ही परिजन जंगल के तरफ दौड़ पड़े। अर्ध बेहोशी के स्थिति में नव विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के उपचार के उपरांत सेहत में सुधार हुआ।
विवाहिता के पिता का आरोप
विवाहिता के पिता के मुताबिक लगभग 8 महीने पहले उसने अपनी बेटी का विवाह वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सीताराम से किया था, पिता का आरोप है कि दामाद का किसी युवती के साथ अफेयर है, इसी कारण से वह आए दिन बेटी को प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग करता है। पिता का आरोप है, 23 जुलाई को दामाद बेटी को मंदिर दर्शन करवाने के बहाने जबरदस्ती अयोध्या लेकर गया था, जहां उसने जानबूझकर बेटी को गायब करवा दिया था। दामाद ने चार संदिग्धों से बेटी को गायब करवा दिया था, थोड़ा बहुत होश में आने पर बेटी ने रो रो कर बताया है।
बोले चिकित्सक
इमरजेंसी में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ आलोक चौधरी ने बताया कि अर्ध बेहोशी के स्थिति में युवती को लाया गया था, उपचार के उपरांत होश में आ गई थी। सेहत में सुधार को देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में है, पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद है, जिसके कारण से आरोप लगाया जा रहा है। किसी प्रकाश से शिकायती पत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ