अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशसशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर मंगलवार को संंदीक्षा इकाई ने हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज का पर्व मनाया । हरियाली तीज़ उत्सव की हर्षोल्लास पूर्ण धुनों और सांस्कृतिक रंगों में सजी सशस्त्र सीमा बल की संदीक्षा इकाई दिखाई दी ।
28 जुलाई 2025 को 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल स्थित मुख्यालय परिसर मे हरियाली तीज का उत्सव संदीक्षा सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। आयोजन कुमुद रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट, 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम संदीक्षा उपाध्यक्षा कृषिका (पत्नी कुमुद रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। हरियाली तीज़ के पारंपरिक उत्साह को बढ़ाते हुए इस आयोजन में संदीक्षा की महिला सदस्यों तथा उनके बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । आयोजित मुख्य गतिविधियों में डॉ आरके थोड़े कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। नैंसी सिंगला (उप कमांडेंट) द्वारा संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा श्रावण मास की सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित सुंदर चित्र बनाए । बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता पारंपरिक व आधुनिक संगीत पर प्रस्तुत बाल-नृत्य ने कार्यक्रम में जीवंतता भर दी । प्रत्येक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रेरित करते हुए संदीक्षा सदस्यों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु स्टॉल्स भी लगाए गए, जिससे अन्य सदस्यों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा सके। यह आयोजन ना केवल पारंपरिक त्योहारों से जुड़े सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने का माध्यम बना, बल्कि नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण चेतना और सामूहिक सहभागिता को भी सार्थक दिशा देता नज़र आया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ