अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर स्टेट के पूर्व महाराजा स्वर्गीय धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की 07 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को नगरवासियों व शुभचिंतकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान। जिला मुख्यालय के अस्पतालों में फल वितरण भी किया गया। नीलबाग पैलेस पर वर्तमान महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में तमाम लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजली व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मुख्यालय के अस्पतालों में स्वर्गीय महाराज की याद में मरीजों के बीच फल व खाद्य सामग्री वितरण किया गया ।
29 जुलाई को बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा की पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । पूर्व महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह एक अतिशय उदार, लोकतांत्रिक, व्यवहार कुशल, अध्ययनशील, कुशल वक्ता और मनुष्य की गरिमा को बढ़ाने वाले नेक दिल इंसान थे। पूर्व महाराजा सरल-सहज और दानशीलता के प्रतिमूर्ति थे। वर्तमान महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा एमएलके पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार, डॉ रुचि पाण्डेय, डॉ अवनीश दीक्षित व डॉ सुरेन्द्र दूबे के साथ फल व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन दत्त गौतम, डॉ महेश कुमार वर्मा व डॉ वसीम अहमद तथा मेमोरियल चिकित्सालय में डॉ शारदा रंजन, डॉ रमेश पाण्डेय व डॉ कैलाश आनंद व जन्मेजय सिंह के साथ फल वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ