शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने कान पड़कर लगाई उठक बैठक, आईएएस ऑफिसर रिंकू सिंह ने अपने विनम्रता से आंदोलनरत अधिवक्ताओं को किया, अधिवक्ताओं को समझाने के दौरान बिगड़ गई थी बात।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आईएएस ऑफिसर रिंकू सिंह राही ने अधिवक्ताओं को शांत करने के लिए अनोखा कारनामा कर दिया है। अपनी सरलता और मृदुलता से उन्होंने न केवल अधिवक्ताओं के आंदोलन को खत्म करवाया बल्कि उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच अपनी सरलता का परिचय देकर उनके नाराजगी व गुस्से को हंसी में तब्दील कर दिया। जिसका वीडियो इंटरनेट की सुर्खियों में आ गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुवायां तहसील में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात नवागत आईएएस ऑफिसर रिंकू सिंह ने अधिवक्ताओं के मंच पर चढ़कर कान पकड़कर के उठक बैठक करते हुए माफी मांगी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
तीन दिनों से चल रहा था आंदोलन
बताया जाता है कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर तहसील में उपजे विवाद के कारण अधिवक्ता आंदोलन कर रहे थे, मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तत्कालीन उपजिलाधिकारी चित्रा निर्वाल को हटाकर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को उपजिलाधिकारी पद पर तैनात किया था। कार्यालय पहुंचने के बाद ऑफिसर अधिवक्ताओं को शांत करवाने के लिए मंच पर जा रहे थे, इसी दौरान बात बिगड़ गई।
गंदगी बन गया नया मुद्दा
बताया जाता है कि जब ट्रेनी IAS ऑफिसर अधिवक्ताओं शांत करवाने के लिए आंदोलनरत मंच के तरफ बढ़ रहे थे, तभी उनकी नजर एक अधिवक्ता पर पड़ गई, जो परिसर में दीवार के आड़ में पेशाब कर रहे थे। ऑफिसर ने रुक कर आपत्ति जताते हुए परिसर को गंदा न करने की चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि सभी के लिए टॉयलेट रूम व बाथरूम बना हुआ है, उसका उपयोग करें गंदगी न फैलाएं। यही बात अधिवक्ताओं के लिए नया मुद्दा बन गया।
मंच पर बिगड़ी बात
अधिवक्ताओं को शांत करवाने के लिए ऑफिसर जब मंच पर पहुंचे तब वहां अधिवक्ता शांत होने के बजाय बिफ़र पड़े, उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था होने के बावजूद हमें खुले में बाथरूम जाने के लिए विवश होना पड़ता है। तहसील परिसर का टॉयलेट रूम गंदगी से भरा हुआ है, वहां की स्थिति ऐसी हो गई है, जहां जाने पर बीमारियों को निमंत्रण देना साबित होगा। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता लघु शंका या द्विशंका के दौरान कहां जाएं।
कान पकड़कर मंच पर की उठक बैठक
बात को बिगड़ते हुए देखकर आईएएस ऑफिसर ने तत्काल संभाल लिया, उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि मेरी बात से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं। हमारा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। वर्तमान में इस तहसील में मै सबसे बड़ा अधिकारी हूं। आप लोगों के बीच मंच पर कान पकड़ कर माफी मांगता हूं। कोट पैंट पहने IAS ऑफिसर ने तत्काल कान पकड़कर उठक बैठक कर दी। जिससे आंदोलनरत अधिवक्ताओं की सारी नाराजगी खत्म हो गई। उन्होंने हंस कर तालियां बजा दिया। आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह का वीडियो अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गया है। जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ