गोंडा के करनैलगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली, पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा, बीते दिनों बदमाशों ने नकब लगाकर उड़ाया था लाखों का जेवर और नगदी।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात पुलिस टीम और बदमाशों के बीच गोलियां चल गई, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने रुकने के बजाय गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश औंधे मुंह गिर गया। इस दौरान एक बदमाश ने मैराथन की दौड़ लगा दी, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान SOG टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया। जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पूछताछ में दोनों बदमाश नकब लगाकर चोरी करने में महारत हासिल किए थे, हाल ही में एक ज्वैलर्स की दुकान को भी निशाना बनाया था।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्नलगंज पुलिस के साथ SOG पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय बाइक मोड़ कर भागने लगे। तब पुलिस ने पीछा कर के रोकने का प्रयास किया, जिससे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया, पुलिस वालों की किस्मत अच्छी थी कि बच गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिससे एक बदमाश घायल हो गया, गोली लगते ही वह बाइक समेत मुंह के बल गिर गया, बाइक पर सवार दूसरा बदमाश मौके से भागने लगा लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।
कौन है बदमाश
पुलिस के पूछताछ में जिसे गोली लगी उसने अपना परिचय खरगूपुर थाना क्षेत्र के भुलईडीह गांव के रहने वाले सुनील चौधरी पुत्र प्रभुनाथ के रूप में बताया, वही भागने वाले बदमाश ने अपने बारे में बताया कि वह कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा सुकुल पुरवा गांव के रहने वाले खेमराज गिरी पुत्र हक देव है, पुलिस से बचकर भागने का कारण पूछने पर बदमाशों में बताया कि उन्हें पुलिस से पकड़े जाने का डर है, इसी कारण से उन्होंने भागते हुए गोली चला दी। बदमाशों ने बताया कि बीते दिनों कर्नलगंज के एक ज्वैलर्स के दुकान में नकब लगाकर लाखों के जेवर और नगदी चुराया था। इस दौरान उसका एक और अन्य साथी भी शामिल था।
सोने चांदी से भरा बैग व नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपियों के निशान देही पर पुलिस ने 18500 रुपए नगद, और ज्वैलर्स के यहां से चुराए गए सोने और चांदी के जेवर भरा बैग बरामद हुआ है।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि भ्रमणशील पुलिस टीम से चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई, जिससे एक बदमाश घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश का चोरी व नकबजनी से पुराना नाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ