गोंडा के मनकापुर अयोध्या रेलखंड पर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, स्टेशन मास्टर के सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस, युवक की नहीं हो सकी पहचान।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर फायर ब्रिगेड के पास ट्रेन के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के मेमो पर मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मंगलवार के सुबह लगभग 10:00 बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन से मनकापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मनकापुर अयोध्या रेल खंड पर जंगल के पास स्थित अग्नि शमन केंद्र के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की कट कर मौत हो गई है। इसके बाद मनकापुर पुलिस के उप निरीक्षक बालमुकुंद चौहान अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए।
अयोध्या से मनकापुर आने वाली ट्रेन के चपेट में आया युवक
बताया जाता है कि सुबह के समय मनवर संगम एक्सप्रेस अयोध्या से चलकर मनकापुर के तरफ जा रही थी, इसी दौरान 30 वर्षीय युवक ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे उसका शव रेलवे ट्रैक पर क्षति विक्षती हो गया। शव की स्थिति ऐसी हो गई कि मृतक की पहचान करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया।
मृतक के शिनाख्त का प्रयास जारी
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। ट्रेन ट्रैक पर युवक के मौत की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों सहित तमाम राहगीर भी इकट्ठा हुए थे, लेकिन सभी ने पहचान करने से इनकार कर दिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि, रेलवे ट्रैक से शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया है, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान करवाने का प्रयास जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ