पं. बी के तिवारी
गोंडा। जनपद में लगातार मादक पदार्थों की बिक्री की खबरें सुर्खियों में आने के बाद कार्यवाही न होने से मामले का आई जी देवीपाटन मण्डल गोंडा द्वारा संज्ञान में लेने पर गोंडा समेत रेंज अंतर्गत आसपास जनपदों में जमकर कार्यवाही का हंटर चला। जिसके तहत 19 दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आईजी के निर्देश पर कार्यवाही करके 15 किलो 633 किलोग्राम अवैध गांजा तथा 149 ग्राम चिप्पड़ सहित 224416 रुपए नगद बरामद करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए आई जी देवीपाटन मंडल अमित पाठक ने बताया कि जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत पुलिस कार्यवाही करते हुए संदीप कुमार शर्मा पुत्र दुर्ग विजय शर्मा तथा सत्यनारायण पुत्र रतन लाल शर्मा,गिरीश शुक्ला पुत्र सूर्य नारायण शुक्ला तथा छपिया पुलिस द्वारा एक आरोपित को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं धानेपुर, खोड़ारे, तरबगंज, व मनकापुर,परसपुर पुलिस कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की बारामदगी के साथ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही आई जी ने बताया कि बहराइच,श्रावस्ती भिनगा पुलिस ने भी अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियान चला कर आरोपियों को गिरफ्तार करके साथ में मादक पदार्थों की बारामदगी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके हजारों रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि गोंडा में निरंतर मादक पदार्थों की बिक्री की खबरें मीडिया की सुर्खियों में थी फिर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही थी। लेकिन आईजी के कड़ा रुख अख्तियार करते ही कई किलो गांजे की बरामद के साथ नगदी बरामद होने से गोंडा पुलिस की कार्यशाली उजागर हो गई है। वहीं आई जी देवीपाटन मंडल गोंडा अमित पाठक ने बताया कि मंडल के जनपदों गोंडा,बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती में निरंतर कार्यवाहियों के क्रम में समस्त थाना अध्यक्षों समेत पुलिस अधिकारियों को सचेत किया गया है कि बॉर्डर पर कड़ी चौकसी मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक अवैध वाहनों की आवागमन पर कार्यवाही के साथ अतिक्रमण हटाने के क्रम में कठोर कदम उठाए जाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ