कन्नौज के सिविल लाइन में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, दुपट्टे के जरिए बाथरूम में लगाई फांसी, जेटीसी ट्रेनिंग कर रही थी एटा की रानू जादौन।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में महिला सिपाही ने बाथरूम में दुपट्टे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। जिससे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया, परिजनों को सूचित कर पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर सवा बारह बजे सिविल लाइन के बाथरूम में कपड़े टांगने के लिए लगाए गए स्टील के रॉड में दुपट्टे को फंदा बनाकर महिला सिपाही झूल गई, साथी महिला सिपाहियों ने उसका शव लटकता देखा तो सनसनी फैल गई। तत्काल महिला आरक्षी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जेटीसी ट्रेनिंग कर रही थी महिला सिपाही
एटा जिले के जलेसर क्षेत्र के हथोड़ा गांव की रहने वाली है मृतका रानू जादौन सिविल लाइन के G+5 महिला आरक्षी बैरक में रहकर JTC का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। दोपहर में वह अचानक अपने बाथरूम में गई, जहां उसने दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुसाइड का रहस्य
मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि महिला सिपाही को मृत अवस्था में लाया गया था, उसके गले पर बने निशान से स्पष्ट है कि उसने सुसाइड किया है। लेकिन ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि आखिर किन परिस्थितियों में आकर महिला ने आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक में लिया जायजा
महिला सिपाही के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर अहम सबूत इकट्ठा कराए गए।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दुपट्टे के सहारे बाथरूम में स्टील के रोड से लटककर महिला आरक्षी ने व्यक्तिगत कारणों से सुसाइड किया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ