Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमी जोड़े को बना दी बैलों की जोड़ी, हल बांधकर कराई खेतों की जुताई, शुद्धिकरण करके गांव से खदेड़ा

उड़ीसा के रायगढ़ जिले में प्रेमी प्रेमिका को खौफनाक सजा, बुआ भतीजे की शादी के बाद कराया शुद्धिकरण, प्रेमी जोड़े से खेत में चलवाया हल, इंटरनेट पर वीडियो वायरल। 



उड़ीसा के रायगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े को सजा देने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बुआ भतीजे का प्रेम परवान चढ़ा, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। नाराज हुए परिजनों ने बुआ भतीजे को बैलों की जोड़ी बना दी। कंधे पर हल बांध कर खेत की जुताई कराई गई। इसके बाद दोनों का शुद्धिकरण किया गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रायगढ़ जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत कंजामजोड़ी गांव में प्रेमी प्रेमिका को बैलों की जोड़ी बनाकर उनसे खेत की जुताई कराई गई। खेत जुताई के दौरान बर्बरता पूर्वक दोनों के पीठ पर लगातार डंडे भी बरसाए गए। हैवानियत भरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है।


टूटी गांव की परंपराएं 

दरअसल, गांव वालों की नजर में प्रेमी युगल ने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया था, जिसका खामियाजा उन्हें गांव वालों के सामने भुगतना पड़ा। प्रेमी जोड़े ने गांव वालों के लिए ऐसा अपराध किया था कि जिसे माफ नहीं किया जा सकता था, गांव वालों के सामने खौफनाक सजा देते हुए खेत की जुताई कराई गई। गांव वालों का अपना मानना है कि एक ही कुल गोत्र में शादी नहीं किया जा सकता। लेकिन लाक सारका और कौड़ियां सारका नामक प्रेमी प्रेमिका ने गांव के परंपरा को तोड़कर मंदिर में शादी कर ली। 


पंचायत के बाद हुआ फैसला 

बताया जाता है कि प्रेमी युगल रिश्ते में बुआ भतीजे लगते हैं, इस प्रकार से दोनों एक ही कुल गोत्र के है। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी गांव वालों को भनक लग गई। तब उन्होंने गांव वालों से बचने के लिए देवी मंदिर में शादी कर ली। लेकिन यह बात पूरे गांव में फैल चुकी थी। तत्काल गांव में बिरादरी की पंचायत बैठाई गई, पंचायत से हुए निर्णय के उपरांत दोनों को बैलों के जगह पर खेत जुताई के लिए प्रयोग करते हुए हल के साथ बांध दिया गया।


शुद्धिकरण के बाद खदेड़ा 

बताया जाता है कि प्रेमी प्रेमिका से खेत की जुताई करवाने के बाद उनका परिवार के ही महिलाओं के द्वारा शुद्धिकरण किया गया। जिसके लिए परंपराओं के मुताबिक उन्हें सामूहिक रूप से नहलाया गया। इसके बाद दोनों को गांव से बहिष्कृत करते हुए खदेड़ दिया गया।


सोशल मीडिया के सुर्खियों में वीडियो 

वायरल वीडियो में बर्बरता पूर्वक खेत में प्रेमी जोड़े से जुताई करवाते हुए, लगातार डंडे बरसाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि गांव की महिलाएं और पुरुष पूरे मामले को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। पंचायत के द्वारा दी जाने वाली सजा पर कोई भी उंगली उठाने की हिम्मत नहीं करता है।  वायरल वीडियो यहां देखें 👇।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे