सीतापुर के तंबौर में युवक ने दरोगा की रख ली बाइक, 15 हजार रुपए लेकर दरोगा ने लिया था काम का ठेका, एक्सीडेंट से जुड़ा है मामला, वाहनों के नुकसान को लेकर लेनदेन।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, यहां रुपए देने के बाद काम न होने पर उप निरीक्षक श्रीनिवास पांडे की बाइक रख ली गई है। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस के भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तंबौर पुलिस क्षेत्र के रहने वाले दीपक ने उप निरीक्षक श्रीनिवास पांडे की मोटरसाइकिल को रास्ते में रोक कर खड़ा करवा लिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। युवक का दावा है कि दरोगा ने दुर्घटना के मामले में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर 15000 रुपए लिया था, लेकिन उसकी परेशानी खत्म होने के बजाय बढ़ गई है। अब उसका कहना है कि जब कानून में बैठे लोग ही परेशान कर रहे है, तो उनके खिलाफ अब किससे शिकायत करें। जिसका वीडियो सोशल पर वायरल है इसे आप यहां देख सकते हैं 👇।
दरोगा जी काम नहीं करवा पाए तो दाम दे दो, बाइक ले जाओ। सीतापुर के तंबौर का मामला pic.twitter.com/OIGP1Ncwvz
बीते माह से जुड़ा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 28 जून की रात में पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की दुर्घटना हो गई थी। इस दौरान दूसरे पक्ष के वाहन चालक ने दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर 25 हजार की मांग की थी, वही दीपक का आरोप है कि मामले को ले देकर समझौता करवाने के लिए दरोगा ने कई संभ्रांत लोगों के समक्ष 15 हजार रुपए लिया था। समस्या तब खड़ी हो गई जब 15000 देने के बाद गाड़ी को ठीक करवाने में आने वाले खर्च में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी देने के लिए युवक के ऊपर दबाव बनने लगा। ऐसे में युवक ने राह चलते दरोगा को रोक कर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी करवा ली।
पुलिस का दावा
मामले में सीतापुर पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई पड़ रहे युवक ने स्वयं अपनी गाड़ी इंश्योरेंस के माध्यम से ठीक कराने के लिए संभ्रांत लोगों के समक्ष समझौता किया था, जबकि प्रथम पक्ष के गाड़ी में होने वाले खर्च को आधा-आधा सहन करने की बात हुई थी। पुलिस के मुताबिक लिखित सुलह समझौता का पालन करवाने का दबाव न डाला जाए इसलिए शराब के नशे में आकर युवक ने उप निरीक्षक पर आरोप है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्राधिकारी लहरपुर से वायरल वीडियो के प्रकरण में उप निरीक्षक के खिलाफ जांच कराई गई, उनके ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ