पीलीभीत में पूरनपुर कोतवाली के सिपाही की पिटाई का मामला, मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी गिरफ्तार, हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए आरोपी।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सिपाही के पिटाई का परिणाम आ गया है, सिपाही से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने वीडियो जारी किया है। जिसमें आरोपी पिता पुत्र एक दूसरे को संभाल कर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को पूरनपुर पुलिस ने सिपाही से मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गया है। सिपाही के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले में सिपाही के शिकायती पत्र पर कई लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरनपुर पुलिस 4 जुलाई की रात कस्बे में गस्त करते हुए अपराधियों के तलाश में लगी हुई थी, पुलिस टीम कस्बे के केनरा बैंक स्थित ढका मोहल्ले में पहुंची, इस दौरान काफी लोग इकट्ठा हुए थे। भीड़ देखकर पुलिस टीम किसी अनहोनी की आशंका में मौके पर पहुंच गई। ज्यादा तादाद में लोगों के इकट्ठा होने का कारण पूछा। जिससे मौके पर मौजूद पिता पुत्र भड़क गए। कानून हाथ में लेते हुए उन्होंने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब दबंगों ने पुलिस टीम से गाली गलौज करते हुए हेड कांस्टेबल महावीर की पिटाई कर दी। पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
तीन सगे भाइयों समेत पिता के खिलाफ मुकदमा
मामले में हेड कांस्टेबल के शिकायती पत्र पर पुलिस ने ढका मोहल्ले के रहने वाले सोनू शाह, तसव्वर अली, सिकंदर शाह पुत्रगण सलामत शाह और सलामत शाह पुत्र कल्लू के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि पिता पुत्र ने मिलकर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने तो दुस्साहसिक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जान से मार डालो जो भी होगा देखा जाएगा। आरोपियों के मारपीट करने से वर्दी फट गई, नेम प्लेट व सिटी डोरी टूट कर निकल गई है। शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।
वीडियो वायरल
मामले में पुलिस से मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों की दबंगई साफ-साफ दिखाई पड़ रही है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने भी उनका वीडियो जारी किया है जो अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गया है। दोनों वीडियो यहां देख सकते हैं 👇!
पीलीभीत के पूरनपुर में हेड कांस्टेबल से मारपीट का मामला, वीडियो में देखें आरोपियों की चाल, हाथ जोड़ कर मांगी माफी। pic.twitter.com/pkProH917S
— crime junction (@crimejunction) July 6, 2025
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सिपाही से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है, अन्य जो भी आरोपी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ