सहारनपुर के तीतरों में युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने युवक को खेत में मारी गोली, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बेखौफ बदमाशों ने तड़के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल का पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है। वही, सुबह-सुबह हुई बड़ी वारदात से लोग सहम गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के तड़के सुबह 6:00 बजे तीतरों थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसी गांव में 25 वर्षीय अंकुश पुत्र राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के खेतों में मौजूद लोग सहम उठे। अब पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी हुई है।
पशुओं का चारा लेने गया था इस युवक
बताया जाता है कि अंकुश पशुओं के चारे का इंतजाम करने के लिए जंगल वाले इलाके में खेत के तरफ गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेत में मौजूद लोग आवाज वाले स्थान पर पहुंचे तब, अंकुश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
नहीं साफ हो सकी वजह
बदमाशों ने अंकुश को गोली क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, बताया जाता है ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पशुओं के लिए लाया गया चारा और अंकुश का शव मौके पर पड़ा हुआ था। लेकिन, आसपास में कोई भी संदिग्ध दिखाई नहीं पड़ रहा था। वही बताया जाता है कि अंकुश का किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि आखिर अंकुश की हत्या किसने और क्यों की? हालांकि पूरा मामला पुलिस के जांच में साफ हो जाएगा।
बोले एसपी
मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फोर्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी और हमने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है, बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ