अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में युवती की गला घोंटकर हत्या, गांव के पास गन्ने के खेत में मिला अर्धनग्न शव, प्रेमी के खिलाफ परिजनों ने दी तहरीर।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अर्धनग्न अवस्था में युवती का गन्ने के खेत के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले में परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास गन्ने के खेत में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शव के स्थित को देखते हुए परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है।
जाने पूरा मामला
दरअसल, युवती रात को परिवार वालों के साथ भोजन करने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चली गई थी, सुबह होने पर परिजनों ने गांव के पास स्थित गन्ने के खेत के पास उसका शव पाया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जांच पड़ताल के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
गला घोट कर हत्या
परिजनों की माने तो, युवती की उसके ही कपड़े से गला घोट करके हत्या की गई है। मामले में परिजनों ने युवती के प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्रेम संबंध को लेकर जताई अभिज्ञता
मृतका के भाई के मुताबिक उसकी बहन का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, इस बात की घरवालों को खबर नहीं थी। कल ही, दिल्ली में रहकर काम करने वाले युवक के बारे में पता चला है।
बोले एसपी
मामले में नगर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने गांव के रहने वाले एक युवक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ