गोंडा के कौड़िया में बाजार से लौट रहा युवक नहर में डूब गया, घटना से इलाके में मचा हड़कंप, युवक के तलाश में जुटी टीम, नहर की तलहटी में तलाश कर रहे गोताखोर।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक घटना देखने को मिला है, बाजार से लौट रहा युवक पैर फिसलने से नहर की गहराइयों में चला गया, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस गोताखोरों को लेकर युवक के तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे पाठक गांव के मजरे अड़बड़वा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अनोखी लाल उर्फ पिंटू प्रजापति मार्केटिंग करके शनिवार के देर शाम घर लौटने के दौरान नहर में डूब गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन रात हो जाने के कारण रविवार के सुबह नहर में सर्च अभियान चलाया गया।
![]() |
पुल पर जुटी भीड़ |
सब्जी लेकर लौट रहा था पिंटू
बताया जाता है कि बच्चा लाल प्रजापति का 35 वर्षीय पुत्र पिंटू सब्जी भाजी खरीदने के लिए मंगल नगर बाजार गया हुआ था, वापस लौटने के दौरान उसे देर हो गई थी। इसी दौरान वह मंगल नगर के पास स्थित सरयू नहर के खंड चार स्थित पुल के पास नहर में चला गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से नहर में तलाश शुरू करवाई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। अंधेरा हो जाने के कारण रविवार के सुबह एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों ने फिर तलाश शुरू कर दी। लेकिन युवक का सुराग नहीं लगा।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में कौड़िया प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के नहर में डूबने की सूचना मिलते ही तलाश शुरू करवा दी गई थी, आज भी एसडीआरएफ की टीम से तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ