अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शंकरपुर के राजस्व ग्राम शेरुपुर पर में सीरी 108 नवयुवक गणपति पूजन समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे गणेश पूजन महोत्सव में प्रतिदिन सायं काल पूजन व आरती के उपरांत भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है । शनिवार की रात प्रसिद्ध भजन कलाकार बाबा सहज राम शुक्ला व उनकी टीम ने ज्ञानवर्धक भजन कीर्तन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
30 अगस्त की रात शेरपुर गांव में श्री श्री 108 नवयुवक श्री गणपति पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित हो रहे गणपति पूजन महोत्सव में प्रसिद्ध भजन कलाकार एवं प्रखर वक्ता बाबा सहज राम ने भगवान श्री गणेश, प्रभु श्री राम, तथा बजरंगबली सहित विभिन्न देवी देवताओं के विषय में ज्ञान वर्धक जानकारी अपने भजन तथा कीर्तन के माध्यम से श्रोताओं तक पहुंचाया । बाबा सहज राम के मनमोहक प्रस्तुति के कारण देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा और श्रोता बड़ी संख्या में मौजूद रहे । बाबा सहज राम ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी सनातन तथा उसके खूबियों के विषय में परिचित होती है । उसे फिजूल के मनोरंजन साधनों को छोड़कर अपने धर्म तथा संस्कृति के अनुरूप गीत संगीत सुनने की आदत विकसित करने में मदद मिलती है ।
उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों के अंदर संस्कार पैदा करें । साथ ही राष्ट्र तथा सनातन धर्म के प्रति लगाव पैदा करें । ढोलक वादक अशोक कुमार ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए कीर्तन में चार चांद लगा दिए । कीर्तन टीम में सहयोगी के रूप में बाबा राम फेरन तिवारी, पंडित राम सबूर तिवारी, विरजेश तिवारी, मनोज मिश्रा, सूर्य प्रताप मिश्रा, बबलू पांडे, अंबुज, सालिक राम, जीतू पांडे (ढोलक वादक), सीताराम पांडे, पप्पू मिश्रा व ठाकुर प्रसाद शुक्ला शामिल थे जिन्होंने बाबा सहज राम का अपने सवार के माध्यम से भरपूर सहयोग किया ।
समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने अपने धर्मपत्नी के साथ यजमान के रूप में भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन किया । अरविंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन 3 सितंबर को पूर्णाहुति उपरांत मूर्ति का राप्ती नदी में विसर्जन के साथ किया जाएगा । इस दौरान प्रतिदिन प्रातः काल पूजन अर्चन आरती तथा सायं काल पूजन अर्चन आरती के साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के संरक्षक राम प्रकाश तिवारी, कैलाश नाथ तिवारी, अखिलेश्वर तिवारी के अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य कृष्ण कुमार तिवारी, अरिहंत मणि तिवारी, श्याम धन तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, पुनीत तिवारी 'राज, रमन तिवारी, शिव शंकर मिश्रा, गोलू मिश्रा सचिन तिवारी व अमित तिवारी का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पहुंचे भाजपा 71 मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक समाजसेवी ओमप्रकाश तिवारी, भाजपा नेता पंडित भानु प्रकाश तिवारी तथा कीर्तन टीम के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान करें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता, गणमान्य नागरिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम स्थल पर बरसात से बचाव तथा बैठने के उचित प्रबंध किए गए हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ