खीरी के धौरहरा में ग्रामीणों के हौसले बुलंद, खूंखार तेंदुआ को ग्रामीणों ने पकड़ा, तेंदुआ पकड़कर वन विभाग को सौंपा, ग्रामीणों के शिकंजे में फंसा तेंदुआ।
वन विभाग ने तेंदुए को पिंजड़े में रखकर डाक्टरों की टीम को बुलाया
ग्रामीणों की हिम्मत की चारों ओर हो रही चर्चा
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुर:धौरहरा के गांव बसंतापुर में शनिवार को एक तेंदुआ गांव के पास घूमता हुआ देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वही तेंदुए को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित भी हो गये। इसी दौरान तेंदुआ जैसे हो सामने आया तो ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर तेंदुए को लाठी डंडों के सहारे घेर कर दबोच लिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और पकड़े गए तेंदुए को सुरक्षित विभाग को सौंप दिया गया। वही वन विभाग तेंदुए को रेंज कार्यालय ले जाकर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के साथ उसका इलाज शुरू करवा दिया है।
धौरहरा क्षेत्र के बसंतापुर गांव में लगातार एक मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ देखी जा रही है। अनुमान है कि यही तेंदुआ परिवार धौरहरा बबुरी रोड, गिरधारीपुरवा और धौरहरा के दक्षिण बहा नाला के पास खेतों में कई महीने से मौजूद है। इधर कुछ दिनों से तेंदुआ परिवार बसंतापुर गांव के खेतों में देखा जा रहा है। गांव के दीपेंद्र वर्मा बताते हैं कि शुक्रवार को उनके केले के खेत में दोनों बच्चे मां के साथ मौजूद थे। शोर मचाया और आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए तब यह तीनों उठकर गन्ने के खेत में चले गए थे। शनिवार को फिर यह गन्ने के खेत के पास दिखे तो गांव वालों ने घेर लिया और एक बच्चे को पकड़ने में सफल रहे। एक दूसरा बच्चा और मादा अभी भी खेतों में है।
खेतों में घूम रहे तेंदुए ने अभी तक किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
ग्रामीण बताते हैं कि काफी दिनों से यहां घूम रहे तेंदुआ परिवार ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसीलिए शनिवार को जब तेंदुए का एक बच्चा पकड़ में आया तब ग्रामीणों में कोई आक्रोष नहीं था। उसे सुरक्षित पकड़कर विभाग को सौंप दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि अभी खेतों में मौजूद मादा तेंदुआ और बच्चे को पकड़ने के लिए विभाग यहां पिंजड़ा लगाए,जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो। तेंदुआ के पकड़े जाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं 👇।
खीरी: ग्रामीणों ने पकड़ा तेंदुआ, तेंदुआ को वन विभाग को सौंपा, धौरहरा के बसंतापुर गांव का मामला pic.twitter.com/3ShuzM4NQ6
ग्रामीणों की हिम्मत की चारो ओर हो रही चर्चा
तेंदुए को देख ग्रामीणों ने जिस तरह से उसे लाठी डंडों के सहारे दबोचकर सुरक्षित रख उसे वन विभाग को सौंप दिया उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। ग्रामीण बताते है कि तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया था,पर आगे उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो व तेंदुआ भी किसी कोई दिक्कत उत्पन्न न करें इसके लिए हिम्मत जुटाकर उसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ