अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo शिव महेन्द्र सिंह के प्रयास एवं मेहनत व लगातार प्रयास से उत्तर प्रदेश शासन की संस्था काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूपी-सीएसटी) द्वारा मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है ।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo शिव महेन्द्र सिंह ने 29 अगस्त को बताया कि यह शोध परियोजना "एसेसमेंट, कंजर्वेशन एंड सस्टेनेबल मैनेजमेंट ऑफ नॉन टिंबर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स (NTFPs) ऑफ सोहेलवा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, उत्तर प्रदेश" विषय पर शोध कार्य के लिए यूपी-सीएसटी द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है । साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में इस परियोजना की पूर्णता हेतु यूपी-सीएसटी ने 13 लाख 36 हजार रुपए की स्वीकृत प्रदान की है । सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण में स्थानीय निवासियों द्वारा वन उत्पादों (इमारती लकड़ी को छोड़कर) का उपयोग, मूल्यांकन, संरक्षण तथा सतत प्रबंधन विषय पर शोध कार्य किया जाएगा । स्थानीय लोगों की वन उत्पादों पर निर्भरता का आकलन एवं उनके द्वारा संरक्षण सहित अन्य तथ्यों की वैज्ञानिक उपलब्धि को रेखांकित किया जाएगा । इस परियोजना के पूर्ण होने पर न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अभ्यारण में स्थित इमारती लकड़ी के अलावा जंगल से प्राप्त अन्य उत्पादों से अनजान स्थानीय लोगो को उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी । इस परियोजना से अभ्यारण क्षेत्र की इमारती लकड़ी उत्पाद पर स्थानीय लोग आश्रित न होकर लकड़ी के अलावा पौधों से प्राप्त अन्य उत्पादों के बारे में ज्ञान तथा निर्भरता, इमारती वृक्षों के संवर्धन में सहायक सिद्ध होगी । डॉक्टर सिंह इस परियोजना में प्रधान अन्वेषक और राहुल कुमार सहायक अन्वेषक की भूमिका में हैं । डॉo शिव महेंद्र सिंह की इस परियोजना की स्वीकृत से महाविद्यालय परिवार अत्यंत गौरवान्वित है और परियोजना के सफल रूप से पूर्णता की कामना करता है । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉo राजीव रंजन एवं समस्त विभागीय शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ