संभल के चंदौसी पुलिस ने छात्र के हत्या का किया खुलासा, दो की बहन से प्यार करता था छात्र, तीन दोस्तों ने चाउमिन खिलाने के बाद छूरे से रेत दिया था गला, एक बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।
उत्तर प्रदेश के संभल पुलिस ने हाई स्कूल के छात्र के हत्या का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घटना का इकबाल करते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को चंदौसी पुलिस ने क्षेत्र के कैथल गांव के रहने वाले 14 वर्षीय सुमित की हत्या का खुलासा करते हुए, एक नाबालिग सहित गांव के रहने वाले गोविन्द पुत्र गिरिराज को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी के साथ मिलकर दोनों ने छात्र की छूरे से गला रेत कर हत्या कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 25 अगस्त की रात लगभग 8:00 बजे घर से भोजन करने के बाद घूमने के लिए निकले 14 वर्षीय सुमित पुत्र स्वर्गीय नरेश लापता हो गया था। सुमित के लौटने के इंतजार में घर वालों ने पूरी रात गुजार दी। 26 अगस्त के सुबह जंगल में सुमित का लहूलुहान शव पाया गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया था। मामले में मृतक के चाचा प्यारेलाल पुत्र शामली ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी थी।
जांच पड़ताल में खुला राज
जांच के दौरान पुलिस के हाथ ऐसे सबूत आ गए कि आरोपियों की शिनाख्त हो गई, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पेट्रोल पंप के आगे सैनिक चौराहे के तरफ से आने वाले तिराहे के पास से मृतक के गांव के रहने वाले गोविंद पुत्र गिरिराज और 16 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरानी भरी जानकारी दी है। वही मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी की तलाश बनी हुई है
दोस्त के कहने पर दी थी धमकी
पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गांव का रहने वाले सनोज से उनकी गहरी दोस्ती है, मृतक सुमित, सनोज के घर आता जाता रहता था, इसी दौरान उसने सनोज की बहन पर डोरे डालना शुरू कर दिया। जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई। यह बात जब सनोज को पता चली तब उसने दोस्तों से शेयर की। तब बाल अपचारी और गोविंद ने सुमित को सनोज की बहन से दूर रहने के लिए समझाते हुए धमकाया था। लेकिन वह नहीं माना, उसकी दोस्ती का सिलसिला लगातार चलता रहा।
परिवारों में हुआ विवाद
मामले की जानकारी जब दोनों के परिजनों को मिली तो, दोनों पक्ष में जमकर विवाद हुआ, लेकिन आपस में दोनों पक्ष ने घर की बात घर में रखते हुए सुलह समझौता कर लिया था। लेकिन, सनोज ने दोस्तों को जानकारी देते हुए बताया कि सुमित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
वारदात के लिए दोस्ती
तब, दोनों आरोपियों ने सुमित को हमेशा के लिए सनोज की बहन से दूरी बनाने का प्लान बनाया, जिसके कारण से सुमित सनोज की बहन से दूर हो जाए। अपने प्लान के मुताबिक तीनों दोस्तों ने सुमित से बातचीत करते हुए दोस्ती का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया। 25 अगस्त की रात सुमित गांव में टहल रहा था। तभी तीनों दोस्तों की मुलाकात हो गई, सुमित को तीनों दोस्तों ने चाऊमीन खिलाया, इसके बाद बातचीत करते हुए उसे जंगल के तरफ लेकर चले गए।
सुमित ने कहा कि प्यार ही नहीं शादी भी करूंगा
तीनों दोस्त, सुमित को समझाने के प्रयास में जुटे थे, सनोज ने सुमित को समझाते हुए कहा कि वह उसकी बहन का पीछा छोड़ दे, लेकिन, सुमित ने भड़काऊ जवाब दे दिया। उसने कहा कि उससे प्यार ही नहीं करता हूं शादी भी करूंगा। सुमित की यही बात सुनकर सनोज भड़क उठा।
चाकू से काट दी गर्दन
भड़कते हुए सनोज ने दोनों दोस्तों को सुमित को पकड़ने के लिए कहा, तब गोविंद ने सुमित का सिर पकड़ लिया, वही बाल अपचारी ने उसके पैरों को दबा लिया। हाथों में ग्लव्स पहनकर पास में रखे हुए चाकू से सनोज ने सुमित का गला रेत दिया। इसके बाद ग्लव्स मौके पर फेंक कर तीनों दोस्त वहां से भाग निकले थे, रास्ते में चरी के खेत में छूरा फेंक दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के दौरान गोविंदा के हाथ में भी छूरा लग गया था।
बोले एएसपी
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंदौसी प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने अपनी टीम के साथ बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए की दबिश दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ