Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में ध्यानचंद इंटर हाउस हॉकी प्रतियोगिता आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
30 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में इंटर हाउस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
 प्रतियोगिता की शुरुआत कार्यक्रम के आयोजक श्री लईक अंसारी जी के द्वारा मुख्य अतिथि  विद्यालय प्राचार्य श्री आसिम रूमी के खिलाड़ियों के परिचय से हुई तदुपरांत प्राचार्य  महोदय द्वारा हॉकी से बाल को हिट कर के कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में कमेंट्री का कार्य कृष्णा यादव के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका आयोजक लईक अंसारी एवं बिजॉय सेनापति के द्वारा की गई। मैच की स्कोरिंग का कार्य हर्षित श्रीवास्तव एवं संजोए के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला लिली हाउस एवं लैवेंडर हाउस के मध्य खेल गया जिसको लिली हाउस ने 3- 0 के अंतर से जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला ट्यूलिप हाउस एवं ऑर्किड हाउस के मध्य खेल गया, जिसे ट्यूलिप हाउस ने भी 3- 0 के अंतर से जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ट्यूलिप हाउस एवं लिली हाउस के मध्य शानदार मैच हुआ जो कि समय समाप्त होने पर 1-1 गोल की बराबरी पर खत्म हुआ । श इस मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें ट्यूलिप  हाउस ने  3-2 के अंतर से ट्रॉफी अपने नाम किया । उपविजेता का खिताब लिली हाउस को प्राप्त हुआ एवं तीसरे स्थान पर लैवेंडर हाउस रहा। विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । उन्होंने बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व से भी परिचित कराया। उन्होंने प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। हॉकी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यक्रम आयोजक लईक अंसारी, विद्यालय वरिष्ठ समन्वयक राजेश जयसवाल, बिजॉय सेनापति, हर्षित श्रीवास्तव, के अतिरिक्त विद्यालय छात्र सिद्धांत सिंह, कृष्णा यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे