Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अवैध मदरसे में मिली 39 लड़कियां, पुलिस प्रशासन ने छापेमारी के बाद कराया बंद

बलरामपुर के श्री दत्त गंज में अवैध रूप से संचालित मदरसे में छापेमारी, मदरसे में मिली 39 लड़कियां, परिजनों के किया सुपुर्द, छापेमारी के दौरान नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज।

बलरामपुर मदरसा पर छापेमारी


अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गोपनीय सूचना पर पुलिस संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित मदरसे पर छापेमारी कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल के दौरान मदरसा संचालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं प्राप्त हुआ, मदरसे में तमाम लड़कियों मिली, जिन्हें पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं मदरसे को पुलिस प्रशासन ने तत्काल बंद करा दिया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के शाम श्री दत्त गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम से संचालित एक मदरसा को प्रशासन ने बंद कराया है। जिसमें 39 छात्राएं रह रही थीं। पुलिस टीम संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बिना अनुमति के मदरसा चलते हुए पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है।

बलरामपुर मदरसा छापेमारी


अब जानिए पूरा मामला 

दरअसल, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय की अगुवाई में कई थानों की पुलिस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम ने मदरसे पर छापा मारा। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक चली है। देखते ही देखते पूरा मदरसा क्षेत्र का इलाका छावनी में बदल गया। कार्रवाई की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। जांच में मदरसा संचालक गुलाम मोइनुद्दीन किसी भी तरह का वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा। 


मिली 39 छात्राएं

दरअसल, मदरसे में शिक्षा ग्रहण करने के लिए लड़कियां रहकर पढ़ाई करती थी, जिसके लिए यहां हॉस्टल की भी व्यवस्था थी, हॉस्टल में 39 छात्राएं ठहरी हुई थीं। प्रशासन ने छात्राओं के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। 


बोले एएसपी 

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पूरे मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर रहे हैं। दस्तावेज न मिलने की वजह से फिलहाल मदरसा बंद करा दिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि जिले में संचालित सभी मदरसों की जांच जारी है और जो भी बिना मान्यता या नियमों का पालन किए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि आखिर इतने लंबे समय से यह मदरसा बिना अनुमति कैसे चलता रहा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे