Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शादी के 22 साल बाद छ बच्चों की मां 20 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार

रायबरेली के गुरबक्श गंज में 6 बच्चों की मां 20 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार, घर से आभूषण और 60 हजार रुपए नगद ले गई पत्नी, पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।



दशकों पूर्व गजल गायक कलाकार जगजीत सिंह के द्वारा गाए गए गाने के बोल “होठों से छू लो तुम” की अगली पंक्तियों में “ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन” की लाइनें चरितार्थ हो गई है। 40 वर्षीय महिला गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक को दिल दे बैठी, उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली यह बात रही कि अपने प्यार के आगे छोटे-छोटे मासूमों से अपने मातृत्व की बलि चढ़ा दी। गांव के रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई है। महिला को जब इश्क का जुनून सवार हो तब उसने एक बार भी नहीं सोचा कि जिन बच्चों को उसने पाल पोस कर बड़ा किया है, अभी उनके देखभाल की जिम्मेदारियां खत्म नहीं हुई है। चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देखने को मिला है, छः बच्चों की मां 20 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई है। बच्चों की देखभाल के लिए पति ने पत्नी को वापस दिलाए जाने की मांग की है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला गांव के रहने वाले प्रेमी रामू के साथ फरार हो गई है। पत्नी को वापस लाने के लिए पति दर-दर की ठोकरे खा रहा है। स्थानीय पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई है। पीड़ित पति का बयान सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहा है। 


अब जानिए पूरा मामला 

दरअसल, पीड़ित पति के मुताबिक 22 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, वर्तमान में उसकी पत्नी 6 बच्चों की मां है। 21 अगस्त को पत्नी घर से सब्जी लेने के बहाने बाजार निकली थी, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आई। पीड़ित पति के मुताबिक उसकी पत्नी रामू से फोन पर लगातार बात करती थी। यह बात उसे अच्छी नहीं लगी, उसने पत्नी से मोबाइल छीन लिया था। जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। 21 अगस्त को पत्नी सब्जी लाने के लिए घर में बोल कर बाजार के लिए निकली थी। इसके बाद रामू के साथ फरार हो गई। वापस घर न पहुंचने पर बाजार से लेकर गांव तक उसकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। 


जेवर और नगदी लेकर फरार 

पति का आरोप है कि घर में जितना भी सोने चांदी का जेवर उपलब्ध था, वह सब अपने साथ ले गई है, घर में 60 हजार रुपए रखे हुए थे जाने के दौरान उसे भी उठा ले गई है।


स्थानीय पुलिस में नहीं हुई सुनवाई 

पीड़ित पति का आरोप है कि मामले में कार्रवाई के लिए गुरबक्श गंज पुलिस स्टेशन पर शिकायती पत्र दिया था। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं की गई। स्थानीय पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर जिला मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों से गुहार लगाई है। किसी भी दशा में हमें न्याय मिलना चाहिए।


मां के लिए तड़प रहे हैं बच्चे 

गया दीन के मुताबिक पत्नी के चले जाने से छोटे-छोटे बच्चे मां के लिए तड़प रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चों को मां के जल्द लौट आने का झूठा आश्वासन देकर रोज समझाना पड़ता है। 18 वर्षीय बड़ा बेटा तो सारी परिस्थितियों को समझ रहा है, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे मां की गोद वापस पाने के लिए तड़प रहे हैं, जिन्हें अब मुझसे संभाला नहीं जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे