बरेली के सीबीगंज में झोलाछाप डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर लगाई युवती की आपत्तिजनक फोटो, नाराजगी व्यक्त करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी, एडिटेड फोटो लगाने से नाराज युवती ने की आत्महत्या, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा।
उत्तर प्रदेश के बरेली में झोलाछाप डॉक्टर के करतूत ने युवती की जान ले ली, सोशल मीडिया के जरिए युवती को आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया। आत्मसम्मान को ठेस लगने से युवती फांसी के फंदे से लटक गई। उसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सीबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्डिया गांव की रहने वाली विवाहित युवती शबा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। युवती के सुसाइड को लेकर मृतका के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
फेसबुक पर शेयर किया फोटो
दरअसल, विवाहित युवती अपने मायके में मौजूद थी। इसी दौरान पड़ोस में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर नरेंद्र राजपूत ने युवती के फेसबुक आईडी पर पोस्ट फोटो को संशोधित करके अपने फोटो के साथ जोड़कर अपने फेसबुक पर अपलोड कर दिया। यही नहीं आरोपी चिकित्सक ने उसी फोटो को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर भी लगा दिया। जिससे घर में हंगामा खड़ा हो गया।
जान से मारने की धमकी
मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो मृतका के भाई मो •आसिफ पुत्र रियासत हुसैन ने आरोपी चिकित्सक को उलाहना दिया, लेकिन उलाहना सुनते ही आरोपी चिकित्सक भड़क उठा। उसने आंखें लाल करते हुए कहा कि जो किया है ऐसा करते रहेंगे कुछ कर नहीं पाओगे, ज्यादा बोलोगे तो पूरे परिवार को काटकर खत्म कर दूंगा। जिससे मृतका का भाई खौफ खा गया। इस बात से पूरे घर वाले डर गए।
सामाजिक उपहास का डर
मामले को लेकर, युवती परेशान हो गई। उसे लगा कि डॉक्टर ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा, समाज में लोगों से उपहास का डर, बात ससुराल पहुंचती तो वहां जवाबदेही का खौफ उसके दिल में घर कर गया। वह डर कर अपने कमरे में ही घुसी रही। डर के साए में जी रही युवती ने खौफनाक रास्ता चुन लिया।
फांसी लगाते ही पहुंच गए परिजन
दरअसल, शुक्रवार के दोपहर परिवार के लोग नवाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए थे, वही घर की महिलाएं नमाज पढ़ने के लिए छत पर चली गई थी। इस दौरान युवती घर में अकेली थी। वह मौका पाते ही कमरे में फांसी के फंदे से झूल गई, लेकिन तभी लोग नमाज पढ़कर वापस लौट पड़े थे। युवती को हंसी के फंदे से उतारा, तब तक उसकी सांसे चल रही थी। परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बोले सीओ
मामले की जानकारी देते हुए नगर के द्वितीय क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मोहम्मद आसिफ की बहन ने सुसाइड कर लिया है। घर के पास में क्लीनिक चलाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसका फोटो एडिट करके अपलोड कर दिया था। जिससे उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। मामले में बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ