सुल्तानपुर के कुड़वार में साले ने जीजा की कर दी हत्या, शौच के लिए निकले जीजा की गोली मारकर हत्या, रक्षाबंधन के दूसरे दिन बहन की उजाड़ दी मांग, बहन के लव मैरिज के कारण भाई ने उसके पति को गोली मारने की दी थी धमकी।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, बहन की खुशियों को दरकिनार करते हुए भाई ने जीजा को गोली मारकर हत्या कर दी। ढाई महीने पहले युवक ने आरोपी के बहन से प्रेम विवाह किया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरा परशुरामपुर गांव में रहने वाले 22 वर्षीय नवनीत को उसके साले ने शौच जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शव से लिपटकर रोते हुए मृतक की पत्नी और बहन ने मृतक के साले पर हत्या का आरोप लगाया है।
दोस्त की बहन से मोहब्बत
दरअसल, नवनीत की गांव के रहने वाले रजनीश से गहरी दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। इसी दौरान नवनीत को रजनीश की बहन शिवानी से इश्क हो गया। जिसमें दोनों बहुत आगे निकल गए। लगभग ढाई महीने पहले नवनीत ने शिवानी से लव मैरिज कर लिया। यहीं से नवनीत और रजनीश की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई थी।
घर वालों ने मंजूर किया रिश्ता
शिवानी के लव मैरिज की जानकारी मिलते ही शिवानी के परिवार वाले रिश्तेदार और संभ्रांत लोगों के साथ नवनीत के घर पहुंच गए थे। जहां दोनों पक्ष के बीच बातचीत हुई। इसके बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों के समझाने बुझाने पर शिवानी के परिवार वालों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी थी, लेकिन, शिवानी के बड़े भाई रजनीश को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। घर वालों के सहमति देने के बावजूद भी रजनीश ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
भाई ने उजाड़ दी बहन की मांग
रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे घर से कुछ दूर खेत में नवनीत का खून से लतफथ शव पाया गया, घटना की जानकारी मिलते ही नवनीत के घर वाले रोते हुए मौके पर पहुंच गए। पति के शव से लिपटकर शिवानी रोते हुए कह रही थी, “कि भैया रक्षाबंधन के दूसरे दिन ही तुमने मेरी दुनिया उजाड़ दी” “मेरे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया” वही मृतक की बहन बीनू भाई के शव को देखते ही बेहोश होकर गिर गई।
बोले एएसपी
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक नवनीत ने कुछ दिनों पहले सजातीय युवती से प्रेम विवाह किया था। परिजनों ने युवती के भाई पर गोली मारकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ