बस्ती में विद्युत जेई एक्सईएन की हाथापाई, बहस के बाद दोनों के बीच हुई हाथापाई, एक्सईएन ने जेई को जड़ा थप्पड़, विद्युत विभाग के में ऑफिस में हुआ विवाद, वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें कबाड़ के विद्युत सामान को लेकर जेई और एक्सईएन के बीच हाथापाई हुई है। वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद खबर के सुर्खियों में आ गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के मालवीय रोड स्थित विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय के वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। बेलगाम विद्युत जेई के बोल ऐसे निकले जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। विद्युत जेई एक्सईएन के सामने भड़कते हुए कहा कि हमने एमपी एमएलए को पीटा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मालवीय रोड स्थित विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय के वायरल वीडियो में विद्युत विभाग जेई ने एक्सईएन के सामने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया, जब विद्युत अधिकारी ने स्थानांतरित जूनियर इंजीनियर से बिना लिखा पढ़ी के 550 मी केबिल मांग ली। जिससे कार्यालय में बवाल खड़ा हो गया। जिसके बाद कार्यालय में जेई और एक्सईएन में गाली गलौज के साथ हाथपाई शुरू हो गई। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, यहां आप भी देख सकते हैं 👇।
हो सकता है भ्रष्टाचार उजागर
स्थानांतरित के जेई और विद्युत अधिकारी के विवाद ने विभाग में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। बताया जाता है कि लाखों रुपए के विद्युत सामान भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने वाला है। ऐसे में जेई और एक्सईएन के बीच विवाद उपजा था। हालांकि, जानकारों की माने तो मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। क्योंकि वीडियो में विद्युत जेई धमकी देते हुए साफ तौर पर कह रहा है कि विभाग का कच्चा चिट्ठा उसके पास है। मौजूद मीटर की संख्या को लेकर भी आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। जूनियर इंजीनियर साफ शब्दों में यह भी कह रहा है कि मैं सब की जांच कराऊंगा।
नहीं चली गठजोड़
बताया जाता है कि एक्सईएन स्थानांतरित होकर सिद्धार्थनगर से बस्ती में तैनात हुए हैं। यहां, जेई और एक्सईएन की भ्रष्टाचार में गठजोड़ नहीं चली, जिसका खामियाजा यह रहा कि सीनियर अधिकारी और जूनियर अधिकारी के बीच कायम रहने वाला अनुशासन खत्म हो गया। दोनों अपने-अपने लाभ के लिए अनुशासनहीनता पर उतर आए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ