गोंडा के मनकापुर में 10 वर्षीय किशोरी का नहर में मिला शव, इटियाथोक हादसे में लापता हुई मासूम के रूप में हुई पहचान, परिजनों सहित कल 11 लोगों की नहर में डूब कर हुई थी मौत, देर रात हो चुका है अंतिम संस्कार।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसे में हुई 11 मौतों के दूसरे दिन गायब हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव इटियाथोक से मनकापुर पहुंच गया। जिसे पुलिस टीम ने बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही हादसे में डूबकर काल के गाल में समाए सभी लोगों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास से होकर गुजरने वाली नहर में 10 वर्षीय मासूम बच्ची का उतराता हुआ शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सीहा गांव के रहने वाले रामकरण की 10 वर्षीय पुत्री रचना के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव के रहने वाले चालक सहित 16 लोग बोलेरो में सवार होकर दर्शन करने के लिए खरगूपुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान इटियाथोक थाना क्षेत्र के पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग स्थिति रेहरा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में डूब गई थी। जिससे बोलेरो सवार 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करते हुए चालक सहित चार लोगों को बचा लिया था, लेकिन रामकरण की 10 वर्षीय पुत्री हादसे में लापता हो गई थी।
पानी के बहाव में मनकापुर पहुंचा शव
सोमवार के सुबह, सरयू नहर के पास से गुजर रहे राहगीरों ने नहर में एक बच्ची का शव उतराता हुआ देखा, जिससे इलाके में हर हड़कंप गया, घटना की जानकारी मिलते ही दतौली चौकी इंचार्ज, मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। नहर से मासूम बच्ची का शव निकलवा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देर रात मचा कोहराम
इटियाथोक में हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस से जब शव मोतीगंज मृतकों के गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों के साथ-साथ पूरा इलाका गम में डूब गया। गांव के लोग मृतकों को आखरी बार देखने के लिए व्याकुल दिखे। इस दुखद हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। ग्रामीण और प्रशासन के सहयोग से रात के दूसरे पहर नौ लोगों का अयोध्या में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बर्मा परिवार के दो लोगों का गोंडा के राजगढ़ में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बोले इंस्पेक्टर
शव मिलने के बाबत मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि नहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतका की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली हादसे में लापता हुई लड़की के रूप में हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ