गोंडा के खोड़ारे में एसिड अटैक का मामला, बेटी के ससुराल वालों ने मायके वालों पर किया एसिड अटैक, पारिवारिक विवाद में समझौता करवाने आए थे रिश्तेदार, मारपीट कर फाड़ दिया सिर, पति समेत पांच गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पारिवारिक विवाद के दौरान दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद का समझौता करवाने के लिए पहुंचे मायके वालों को मारपीट कर धराशाई कर दिया गया। इसी दौरान युवती के देवर ने एसिड फेंक करके ससुराल वालों को घायल कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र में हनुमान नगर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सचिन पुत्र विजय के घर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान लोहे के रॉड से हमला, और एसिड अटैक से झुलसने का मामला देखने को मिला है। जिससे ससुराल के चार लोग झुलसकर घायल हो गए, इस घटना में दो लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है।
समझौता करवाने पहुंचे थे परिजन
बस्ती के रहने वाले शिवानी के भाई शुभम के मुताबिक 3 वर्ष पहले उसकी बहन शिवानी का विवाह खोड़ारे के हनुमान नगर में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सचिन से हुआ है। रविवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। मामले में जानकारी मिलने पर मायके वाले अन्य रिश्तेदारों के साथ शिवानी के ससुराल में समझौता करवाने के लिए पहुंचे थे। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी, इसी दौरान सचिन के पिता विजय आवेश में आ गए, उन्होंने लोहे के रॉड से बड़े भाई सोनू के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।
शिवानी की सास ने बेटे के हाथ में थमाई एसिड की बोतल
शुभम के मुताबिक रॉड से हमला होते ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया, जब तक लोग संभल पाते तब तक सचिन की मां रेखा ने अपने बेटे के हाथ में दुकान में इस्तेमाल होने वाले तेजाब का बोतल दे दिया, जिसके अटैक से मायके वाले झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
झुलसने वालों में सास पत्नी और साले शामिल
बताया जाता है कि एसिड अटैक में 52 वर्षीय शिवानी की मां उर्मिला देवी पत्नी राजकुमार, 35 वर्षीय भाई सोनू गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए हैं, वही 32 वर्षीय शिवानी और 28 वर्षीय शुभम आंशिक रूप से जले हैं।
6 महीने पहले भी हुआ था विवाद
शिवानी के भाई के मुताबिक बहन के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर 6 महीने पहले भी विवाद कर चुके हैं। उस दौरान शिवानी से मारपीट करते हुए उसका सिर फाड़ दिया गया था। लेकिन दोनों पक्ष के बीच आपसी सुलह समझौता से मामला शांत हो गया था।
कार में हुई तोड़फोड़
शुभम का आरोप है कि अर्टिगा कार से पूरे परिवार के साथ समझौता करवाने के लिए पहुंचा था, विवाद के दौरान बहन के पति सचिन ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए कार चालक का मोबाइल छीन लिया है। शुभम का यह भी आरोप है कि सोनू के सिर पर रॉड से किए गए हमले में उसका सिर फट गया है जिससे कई टांके लगे हैं।
बोले चिकित्सक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तरुण कुमार मौर्य ने बताया कि लाए गए घायलों को प्राथमिक उपचार देकर स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के घर पारिवारिक विवाद में समझौता करने के लिए आए, बहू के मायके वालों के साथ मारपीट करते हुए सोने के सफाई में इस्तेमाल करने वाले एसिड को फेंक दिया, जिससे मायके वाले झुलस गए हैं। मायके वालों के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। युवती के सास, ससुर, पति, और दो देवर को हिरासत में ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ