अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अग्रवाल भवन में रविवार की रात रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के 24 वां स्थापना समारोह आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. वी एन सिंह, विशिष्ट अतिथि कार्डियक सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव और सहायक गवर्नर पीएचएफ रोटेरियन डॉ.देवेश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई सम्मानित अतिथियों ने शिरकत की।
3 अगस्त की रात आयोजित रोटरी क्लब ग्रेटर के पद ग्रहण समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह और नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव एवं निवर्तमान सचिव रोटेरियन भूपेन्द्र सिंह और नवनियुक्त सचिव रोटेरियन डॉ सतीश सिंह के बीच कालर का आदान-प्रदान हुआ। समारोह में चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों डाक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव (विख्यात हृदय शल्य चिकित्सक), संजय शर्मा (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), सुयश कुमार ( डायरेक्टर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलरामपुर) तथा डाक्टर मोहम्मद खालिद (लैप्रोस्कोपिक सर्जन) को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कई नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों में संजय रस्तोगी, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, आस्था पहवा व जसप्रीत सिंह शामिल हैं जिन्हें रोटरी पिन, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा नृत्य और गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं में बढते हृदयाघात से बचाव के उपाय बताए और छोटे तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को स्वछता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ह्रदयाघात से बचने के लिए कई टिप्स दीजिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट शारीरिक व्यायाम अवश्य करना चाहिए इसके लिए योग तथा मॉर्निंग वॉक बेहतर तरीका हो सकता है ।
उन्होंने कम उम्र के बच्चों तथा युवाओं में बढ़ रहे हृदय रोग पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए गलत खान-पान तथा अनियमित दिनचर्या को जिम्मेदार बताया । उन्होंने सुझाव दिया कि योग निर्मित योग करें तनाव मुक्त रहें सही बात शुद्ध नियमित खान-पान दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तो काफी हद तक हृदय संबंधी रोगों से बचा जा सकता है ।
सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने रोटरी के महान कार्यों सबके समक्ष रखा और रोटरी फाउंडेशन में सभी को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ वी एन सिंह ने माता पिता को बच्चों को मोबाइल से दूर रखने को प्रेरित किया, और सुझाव दिया कि बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मोबाइल से दूर रखना आवश्यक है । उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के शिक्षा व्यवस्था हेतु प्रेरित किया । साथ ही आह्वाहन किया कि अपने आस पास में जो भी सामाजिक दिक्कतें हैं उन्हें हम सब मिलकर दूर करने का प्रयास करें।
निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ सौरभ सिंह ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि क्लब को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3120 के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 23 अवार्ड प्राप्त हुए। रोटेरियन संजय शर्मा ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने अपने सत्र में किये जाने वाले कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में रोटेरियन शरद अग्रवाल, रो0 अनूप अग्रवाल, रो0 मिहिर मेहरोत्रा, रो0 अमित अग्रवाल, रो0 रविंद्र जायसवाल, रो0 फिरोज खान, रो डॉ अफजाल अहमद, रो डॉ जुबेर अहमद, रो डॉ अब्दुल कयूम, रो डॉ आतिफ रहमान,रो डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, रो सुभाष मिश्रा, रो सहज प्रीत सिंह, रो श्रीमती रीत कौर, रो अनीता श्रीवास्तव, रोटेरियन मनीला पहवा, रो मीत कौर सहित सभी रोटेरियन सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। बाहर से रोटरी क्लब बलरामपुर, रोटरी क्लब गोंडा, रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन, रोटरी क्लब बहराइच, लायंस क्लब और मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहे। यह सेवा, नेतृत्व और सामुदायिक जुड़ाव का एक भव्य उत्सव था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ