Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर एसडीएम ने लेखपालों का किया तबादला, 17 लेखपालों को मिला अतिरिक्त गांवों का प्रभार

गोंडा के मनकापुर तहसील में तैनात लेखपालों का तबादला, एसडीएम मनकापुर ने लेखपालों को किया स्थानांतरित, लंबे समय से टिके लेखपाल हुए इधर से उधर। 



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मनकापुर तहसील के डेढ़ दर्जन से अधिक लेखपालों को उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने स्थानांतरित करते हुए उनके सेवा क्षेत्र को बदल दिया है। लंबे समय से ग्राम पंचायतों में जमे हुए कुछ लेखपाल अब दूसरे गांव में तैनात किए गए हैं। वहीं कई लेखपालों को अतिरिक्त गांव का प्रभाव दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी मनकापुर ने तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तैनात 19 लेखपालों को इधर से उधर करते हुए बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 17 लेखपालों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 17 लेखपाल तैनाती के गांव के साथ-साथ अतिरिक्त गांव की जिम्मेदारी निभाएंगे। 


किसका कहां हुआ तबादला 

कर्नलगंज तहसील के लिए स्थानांतरित हो चुके लेखपाल गिरीश चंद्र श्रीवास्तव का स्थानांतरण रद्द करके मनकापुर तहसील क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव में तैनात करते हुए दौलतपुर ग्रंट कस्बा खास व सीतारामपुर ग्रंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


बभनजोत में तैनात दिनेश कुमार गौड़ को जगन्नाथपुर ग्रंट गांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


बढ़या गांव के लेखपाल श्रवण वर्मा, बढ़या गांव के साथ साथ बड़हरा गांव की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।


इटावा खुर्द गांव के लेखपाल सुनील प्रजापति अब तैनाती के गांव के साथ सैदपुर जमाल जोत गांव के भी लेखपाल रहेंगे।


हथियागढ़ के लेखपाल सर्वेश तिवारी को उनके तैनाती गांव के अतिरिक्त नरहरपुर बक्सरिया ग्रंट गांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


केशव नगर ग्रंट पूर्वी के लेखपाल बृजेंद्र सक्सेना को केशव नगर ग्रंट पश्चिमी मुबारकपुर ग्रंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


लेखपाल अर्जुन वर्मा को दुर्गापुर गांव से स्थानांतरित करते हुए बस्ती खास गांव में नवीन तैनाती देकर बौहान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


लेखपाल बृजनंदन तिवारी मवई गांव के साथ इटैला बुजुर्ग गांव का कार्य भी देखेंगे।


हथनी खास गांव के लेखपाल संजीव कुमार को स्थानांतरित करते हुए सैजलपुर गांव में तैनात किया गया है, इसके साथ इन्हें तेजपुर कंकरघटा गांव की जिम्मेदारी दी गई है। 


अशरफपुर के लेखपाल कमल शेखर को परसा तिवारी के लिए स्थानांतरित किया गया है, इसके अतिरिक्त जगन्नाथपुर गांव की जिम्मेदारी दी गई है। 


रामपुर गांव के लेखपाल अरविंद तिवारी का ट्रांसफर करके सबना गांव में तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त दौलतपुर माफी गांव की भी जिम्मेदारी मिली है। 


लेखपाल मुकेश श्रीवास्तव को ग्राम सभा अशरफपुर में तैनाती देकर दुर्गापुर बखरवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


लेखपाल संतोष कुमार वर्मा को बंजरिया गांव का लेखपाल बनाया गया है।


सिसवा गांव के लेखपाल मोहम्मद दानिश अली को अतिरिक्त प्रभार देते हुए रामपुर गांव की जिम्मेदारी दी गई है।


ज्ञानीपुर रामप्रसाद गांव के लेखपाल अरविंद कुमार मिश्रा का ट्रांसफर रानीपुर गांव में किया गया है।


दतौली के लेखपाल स्वामी नाथ शुक्ला अपने तैनाती गांव के साथ फिरोजपुर, मछली गांव नानकार की जिम्मेदारी निभाएंगे।


बौहान गांव के लेखपाल गिरजानंद तिवारी को स्थानांतरित करके छपिया में तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त आगया माफी गांव की जिम्मेदारी मिली है।


महिला लेखपाल शीलू पांडे पायर खास गांव में तैनात रहते हुए हथिनी खास गांव की भी जिम्मेदारी निभाएंगी। 


लेखपाल धीरज सिंह को मेचुका गांव से उपाध्यायपुर ग्रंट गांव के लिए स्थानांतरित किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे