Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में संदिग्ध जानवर, ग्रामीणों ने तेंदुआ की जताई आशंका

गोंडा के मनकापुर रेंज में हिंसक जानवर की दस्तक, मनकापुर के धुसवा में दिखा जंगली जानवर, तेंदुआ के आशंका में ग्रामीणों में दहशत, रेंजर ने कहा ऊदबिलाव होने की संभावना।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में संदिग्ध जंगली जानवर के दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत में विचरण कर रहे जानवर का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल किया है। वही, जंगली जानवर के रिहायशी इलाके में पहुंचने की सूचना से वन विभाग अलर्ट हो गया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर विकासखंड क्षेत्र के धुसवा गांव में शुक्रवार को तेंदुआ जैसा कोई जानवर देखने को मिला, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। इस दौरान उन्होंने खेतों में घूम रहे जानवर का वीडियो छोटू यादव के छत से बना करके इंटरनेट पर वायरल किया है। 


क्या है पूरा मामला 

ग्रामीणों की माने तो गांव के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध जानवर एक ही दिन में कई बार देखा गया, इसके बाद ग्रामीणों ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया, जैसे ही जानवर खेत से बाहर आया ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


वन विभाग अलर्ट 

बताया जाता है कि मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया, स्थानीय पुलिस के साथ में वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास खेत में छानबीन करते हुए गांव वालों को सावधान रहने को निर्देश दिया।


बोले रेंजर

मामले में रामगढ़ टिकरी वन रेंज अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि देर शाम को मामला संज्ञान में आने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। वीडियो में दिखाई पड़ने वाला जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट या ऊदबिलाव है। जिसका स्वरूप तेंदुआ के जैसे लेकिन थोड़ा छोटा दिखाई पड़ता है। यह बिल्ली से बड़ी होती है। सबसे खास बात यह है कि यह तब तक हिंसक नहीं होती जब तक इस छेड़ा न जाए, यह अपने आत्म सुरक्षा में ही हिंसक होती है। उन्होंने बताया कि सुबह फिर वन विभाग की टीम पहुंच गई है, उच्च अधिकारियों के साथ हम स्वयं भी मौके पर पहुंच रहे हैं। देखिए वायरल वीडियो 👇।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे