हापुड़ के हाफिजपुर में मस्जिद के इमाम की हैवानियत, नाबालिग साले से किया कुकर्म, इमाम के हैवानियत से मासूम की मौत, इमाम गिरफ्तार।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल दहलाते हुए रिश्तों को शर्मसार करता हुआ मामला देखने को मिला है। मस्जिद के इमाम ने पत्नी के छोटे भाई के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी। नाबालिग से कुकर्म के बाद मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इमाम को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाफिजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद के इमाम की हैवानियत भरी करतूत का पुलिस ने काला चिट्ठा उजागर किया है। क्षेत्र के उबारपुर स्थित नूर मस्जिद में इमाम शहजाद पुत्र हनीफ ने अपनी पत्नी के 13 वर्षीय भाई के साथ कुकर्म किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बड़े भाई ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
अब जानिए पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम से मस्जिद के इमाम ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी। मामले को छुपाने के लिए इमाम ने तमाम हथकंडे अपनाए थे। उसकी मंशा थी कि मासूम के शव के साथ उसके साथ हुई ज्यादती भी दफ़न हो जाए। लेकिन अंतिम संस्कार के समय परिजनों ने मासूम की हालत देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम के शरीर पर अनेक स्थान पर चोटों के निशान नजर आ आए थे । जिसके बाद ही इस मामले में परिजनों का शक गहरा गया था।
मृतक के बड़े भाई ने की शिकायत
घटना को लेकर इमाम के बड़े साले ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 9 जुलाई की सुबह 6 बजे उसे अपने छोटे भाई के मौत की जानकारी फोन के जरिए मिली थी। दूसरे लोगों से जानकारी मिलने के बाद बहन के पति शहजाद को फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। कुछ घंटे के बाद उसने परिवार के अन्य लोगों से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने के कारण से उसकी मौत हुई है। पीड़ित भाई ने पुलिस को बताया कि छोटे भाई की मौत के बाद इमाम एंबुलेंस के जरिए 15 - 20 बच्चों के साथ गाजियाबाद के डसना पहुंचा था। जहां उसने बताया कि गिरने के कारण से मासूम की मौत हुई है। मासूम बच्चे के पिता आंखों से अंधे है। जिस कारण वे कुछ ना बोल सके। अंतिम संस्कार के लिए जब बच्चे के कपड़े हटाकर अंतिम संस्कार की रस्म की जा रही थी, तब बच्चे के शरीर पर आपत्तिजनक चोटों के निशान दिखे।लेकिन गमगीन माहौल में मासूम बच्चे को दफन कर दिया गया। जिसके बाद आरोपी इमाम शहजाद की पत्नी ने अपने बड़े भाई को इस घटना को लेकर जानकारी दी कि उनके पति ने छोटे भाई के साथ गलत काम किया है। जिससे उसकी मौत हुई है।
जीजा के पास रहकर पढ़ाई करता था मासूम
13 वर्षीय मासूम नूर मस्जिद के इमाम शहजाद पुत्र हनीफ जो की रिश्ते में जीजा है, उसके पास रहकर पढ़ाई करता था। जिसको शहजाद अक्सर अपने पास ही सुलाता था।
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी इमाम के खिलाफ हाफिजपुर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उबारपुर गांव से अकडौली गांव को जाने वाले रास्ते के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
बोली सीओ
मामले में पिलखुवा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों को आशंका हुई थी, इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। मामले में रिपोर्ट आने के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ