Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शादी के रिश्तों में कड़वाहट, फिर शुरू हुई पटक पटक कर मारपीट, दुल्हन के भाई को दांत से काट कर किया घायल

कन्नौज के छिबरामऊ में गेस्ट हाउस बना अखाड़ा, वर वधू के पक्ष में उपजा विवाद, शादी के 6 महीने बाद आई रिश्ते में दरार, दोनों पक्ष में चल रही थी पंचायत, जूते के कूदने से बरपा हंगामा।



उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वर वधू के रिश्तों में आई दरार को भरने के लिए बैठी पंचायत में जूते ने दस्तक देकर हंगामा खड़ा करवा दिया। दोनों पक्ष के रिश्तेदारों में हो रही बातचीत अचानक मल्लयुद्ध में तब्दील हो गई। दोनों पक्ष एक दूसरे को पटक-पटक कर मरने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामले में दुल्हन ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को वधू शिवानी और वर प्रशांत के रिश्तेदार छिबरामऊ के एक गेस्ट हाउस में रिश्तों में आई दरारों को भरने के लिए इकट्ठा हुए थे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तैश में आकर जूता फेंक दिया। जिसके कारण गेस्ट हाउस अखाड़े में तब्दील हो गया। लोग एक दूसरे को पटक पटक कर मारने पीटने लगे। जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 


अब जानिए पूरा मामला 

दरअसल, इटावा जनपद के उसराहार रजपुरा गांव की रहने वाली शिवानी और कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजहाँपुर गांव के रहने वाले प्रशांत शाक्य का विवाह 6 महीने पहले हुआ था। इस दौरान वर वधू के बीच रिश्तों की मधुरता कटुता में तब्दील होती चली गई थी। जिससे दोनों परिवारों में मतभेद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ा दोनों परिवारों ने रिश्तेदारों की पंचायत बुला ली। जहां दोनों परिवारों में बखेड़ा हो गया।


दहेज उत्पीड़न का आरोप 

युवती ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। शिवानी के मुताबिक शादी में उसके पिता ने 11 लाख रुपया नगद देने के बावजूद गृहस्थी का सामान दिया था। लेकिन ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे।


प्रताड़ित करने का आरोप 

शिवानी के मुताबिक पति प्रशान्त, ससुर प्रेमचन्द्र, सास गीता देवी, देवर शिवेन्द्र, ननद नीशू,चाचा ससुर राम लखन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए मारपीट करते थे। यह बात अपने मायके वालों को बताई थी। जिसको लेकर मायके वाले 2 अगस्त को ससुराल आए थे।


मारपीट कर दांत से काट लिया साले का हाथ 

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों को समझने के लिए पिता और भाई को बुलाया था। ससुराल वालों को पिता भाई समझा रहे थे, इस दौरान उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता किया जाने लगा। मना करने पर ससुराल वाले भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान भाई के हाथ में काट खाया। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए सोने चांदी के जेवर और कपड़े छीन लिया। जान से मार देने की धमकी देते हुए पहने हुए कपड़ों में घर से भगा दिया। यहां देखें वायरल वीडियो 👇।



बोले इंस्पेक्टर 

मामले में छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायती पत्र पर मारपीट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे