हाथरस में हाथरस गेट के होटल पर मारपीट, छोले भटूरे के मजे लेने प्रेमी के साथ पहुंची थी प्रेमिका, पहुंच गया प्रेमिका का भाई तो जमकर चले लात मुक्के।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बहन को भाई ने उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया, इसके बाद जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाथरस गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत बांग्ला अस्पताल के पास एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल पर पहुंची थी, प्रेमिका को उसके भाई ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमिका के बॉयफ्रेंड और प्रेमिका के भाई में विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। इसके बाद पटक पटक कर मारपीट होने लगी।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, प्रेमिका छोले भटूरे की शौकीन है, उसके भाई का भी छोला भटूरा पसंदीदा व्यंजन है। प्रेमिका, अपने बॉयफ्रेंड से कई दिनों से छोला भटूरा खिलाने की फरमाइश कर रही थी। प्रेमिका की खुशी को देखते हुए प्रेमी बांग्ला अस्पताल के पास स्थित छोले भटूरे के ढाबे पर पहुंचा था। प्रेमी प्रेमिका छोले भटूरे का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान छोला भटूरा प्रेमी युवती का भाई भी अपने दोस्तों के साथ छोला भटूरा खाने पहुंच गया।
दोनों में हुई मारपीट
बहन को युवक के साथ देखते ही भाई का पारा चढ़ गया, जिससे गाली गलौज वाद विवाद होने लगा। गाली गुप्ता देकर युवती का भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाने लगा था, तभी बात बिगड़ गई। प्रेमी युवक और युवती के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट वायरल कर दिया। जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।
मौके पर पहुंची पुलिस
मारपीट होने से तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। पुलिस मौके से चार लोगों को लेकर थाने पहुंच गई।
बहन ने दर्ज कराया मुकदमा
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद हाथरस पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से बयान जारी करते हुए कहा है कि महिला अपने मित्र के साथ छोले भटूरे खा रही थी, तभी उसका भाई दोस्तों के साथ पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी। महिला के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करके चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ