रायबरेली के मिल एरिया में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को मारा थप्पड़, माला पहनाने के दौरान युवक ने सिर के पिछले हिस्से में मारा था थप्पड़, थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पूर्व मंत्री व जनता दल सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया। जो अब वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने माला पहनाते ही जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया है। थप्पड़ लगते ही पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य चौंक उठे। तब तक मौके पर मौजूद सुरक्षा एवं कार्यकर्ताओं ने दौड़ा करके युवक को पकड़ लिया, उसकी जमकर पिटाई कर दी।
माला पहना कर मारा थप्पड़
दरअसल, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर वह रायबरेली में रुके थे। कार्यकर्ता फूलमाला पहना करके पूर्व मंत्री का स्वागत कर रहे थे, इसी दौरान, हाथों में माल लेकर पहुंचे युवक ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाते ही सिर के पिछले हिस्से में तमाचा जड़ दिया।
मची अफरा तफरी
तमाचा रशीद करने के बाद युवक मौके से भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों और कार्यकर्ताओं ने युवक को दौड़ा लिया। इसके बाद युवक कार्यकर्ताओं के हाथ लग गया। तब कार्यकर्ताओं ने युवक पर झापड़ों और मुक्के थप्पड़ों की बरसात कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। जिसे यहां आप भी देख सकते है 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ