बिहार के बांका में मामी भांजे का प्यार, दो बच्चों की मां बच्चों को लेकर भांजे संग फरार, पति के शिकायत पर पुलिस ने किया बरामद, शादी के 11 साल बाद भांजे से हुआ प्यार, आज अदालत में युवती का होगा बयान।
बिहार के बांका में मामी भांजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला है। अपने से कम उम्र के भांजे पर मामी का दिल आ गया, जिसके बाद दोनों बच्चों को लेकर भांजे संग फरार हो गई। मंदिर में भांजे से शादी करने के बाद व्हाट्सएप से पति को तस्वीर भेज दी। जिससे पति के जेहन में आग लग गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले शिवम कुमार की पत्नी पूनम कुमारी और उसके प्रेमी अंकित को पुलिस ने पति के शिकायत के बाद बरामद किया है। जिन्हें आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अदालत के समक्ष पूनम का बयान होगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूनम अपने दोनों बच्चों को लेकर रिश्ते में भांजे लगने वाले गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव के रहने वाले प्रेमी अंकित के साथ भाग गई थी। मामले में पति ने स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। तभी पत्नी ने पति को व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर सबको हैरान कर दिया।
फोटो देखते ही लगी आग
पति ने जैसे ही व्हाट्सएप पर दोनों का फोटो देखा, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तत्काल उसी नंबर पर फोन करके जानकारी हासिल की, दूसरे तरफ से पत्नी ने जो बात बताई उसे सुनकर पति के कानों में मानो विस्फोट हो गया, पत्नी ने कहा कि उसने मंदिर में भांजे अंकित के साथ विवाह कर लिया।
11 साल पहले हुई थी शादी
शिवम के मुताबिक वर्ष 2014 में वह अमरपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखर गांव के रहने वाले भागीरथ शाह के घर बारात लेकर गया था। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूनम को दुल्हन बनाकर के घर लाया था। जिससे पूनम दो बच्चों की मां बनी। शादी के 4 साल बाद बड़े बेटे ने जन्म लिया उसके 2 साल बाद छोटे ने जन्म लिया था। 14 वर्ष पहले दुल्हन बनकर आई पूनम अब रिश्ते में भांजे से शादी करके उसकी दुल्हन बन गई है। घर से भगाने के बाद दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया है।
घर पर आता जाता था अंकित लेकिन भांजा था
पति शिवम ने बताया कि घर पर काफी दिनों से अंकित का आना-जाना था, लेकिन इस बात की कभी उम्मीद नहीं थी। पूनम अंकित की रिश्ते में मामी लगती है। ऐसे में इस रिश्ते पर संदेह करने का कभी प्रश्न ही नहीं उठा। घर आने जाने के दौरान कब दोनों में इश्क हो गया, इसका किसी को भनक ही नहीं लगा। अपने संबंधों को लेकर जब दोनों बहुत आगे निकल गए, तब उनके संबंधों का पता चला, अगर जो पहले कभी आशंका हुई होती तो अंकित का घर आने जाने पर रोक लगाने की कोशिश करता।
बोले इंस्पेक्टर
अमरपुर थाना प्रभारी पंकज झा के मुताबिक युवती और युवक थाने पर मौजूद है। युवती को बयान के लिए न्यायालय के समझ पेश किया जाएगा। युवती के पति को भी बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ