उत्तराखंड के बागेश्वर में नदी में बह गया विधायक का गनर, एसडीआरएफ के मदद से नाला पार कर रहे थे भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया, अपने क्षेत्र में बारिश का जायजा लेने निकले थे MLA।
उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश का जायजा लेने निकले भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया का गनर विधायक की मदद करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। उफनाते हुए नाले में अचानक पांव फिसलने से वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। गनर के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कपकोट के भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया क्षेत्र में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में उफ़नाते हुए नाले का सामना हो गया। इस दौरान भाजपा विधायक एसडीआरएफ टीम के सहयोग से रस्सी के जरिए नाले को पार कर रहे थे, तभी सहयोग के लिए उनका गनर आगे आ गया। वह विधायक की मदद कर पाता, उससे पहले ही उसका पैर फिसल गया।
कुछ दूर तक बहता गया गनर
गनर के बहते ही एसडीआरएफ टीम के जवान अलर्ट हो गए, मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। विधायक को पार करवा रहे टीम के जवानों के कुछ सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 200 मीटर दूर गनर को उफ़नाते नाले से बाहर निकाल लिया। पूरा मामला, मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निकले थे विधायक
दरअसल, क्षेत्र में हुई जमकर बारिश और ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र की जनता भारी मुसीबत से गुजर रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सभी विधायकों को निर्देशित किया था कि जनता की विपदा में उनसे संपर्क स्थापित करके हिम्मत देते रहें, और पूरा ब्यौरा इकट्ठा कर ले। इसी क्रम में भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए निकले थे।
वीडियो वायरल
दरअसल, 46 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीआरएफ टीम के मदद से विधायक रस्सी पकड़कर नाले को पार करते हुए, नजर आ रहे हैं, इस दौरान जब तेज पानी के बहाव में विधायक को आगे बढ़ने में परेशानी महसूस होती है, तभी विधायक की मदद के लिए गनर आगे बढ़ता है, लेकिन विधायक की मदद करने से पहले पानी की तेज रफ्तार उसे धकेल देती है, जिससे वह एसडीआरएफ टीम के बीच से बह कर आगे निकल जाता है। गनर को बचाने के चक्कर में एसडीआरएफ टीम के जवान भी पानी में गिर जाते हैं। लोग बचाओ बचाओ की गुहार लगाते रहते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ