Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खरपतवार की तरह बह गया दुकान मकान, चार की मौत, कई लापता, एक ही पल में तबाह हो गया पूरा गांव, भयानक मंजर का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दैवीय आपदा, गंगोत्री धाम और मुखवा में फटा बादल, धराली गांव की स्थिति हुई बदतर, बर्बादी के कगार पर पहुंच गया पूरा गांव, वीडियो आया सामने। 



उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रकृति ने जमकर तबाही मचाते हुए गांव को बहा दिया। दैवीय हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से गंगोत्री धाम और मुखवा में जमकर जल तांडव हुआ। पहाड़ों के नीचे बसा हुआ धाराली गांव तबाह हो गया। पहाड़ों की ऊंचाइयों से पानी और मलबे के एक ही झटके ने बसे हुए गांव को खुद में समा लिया। बने हुए मकान कागज की कश्ती के जैसे बह गए। खौफनाक मंजर का वीडियो देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 


बादल फटने से हुआ हादसा 

बताया जाता है कि मंगलवार को अचानक बादल फटने से नालों का जलस्तर बढ़ गया, इसके बाद नाले से उठा उफान अपने साथ मलबे को लेकर पहाड़ों के तलहटी के तरफ बढ़ गया। तेज रफ्तार से आए पानी और मलबे ने कई घरों को अपने साथ बहा लिया। जिससे लगभग पूरा गांव तबाह हो गया। 


चार की मौत 

प्रशासनिक अमले से मिली जानकारी के मुताबिक दुखद घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है, पानी और मलबे के बहाव में कई लोग लापता हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में दबे हुए और भी लोग मिल सकते हैं। जिससे मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 


पूरे इलाके में भय व्याप्त

हादसे को देखने के बाद पूरे इलाके में भय व्याप्त हो गया, लोग अपनों से मिलने के लिए तड़प उठे। लेकिन नेटवर्किंग कनेक्टिविटी फेल हो जाने के कारण वह अपनों से संपर्क नहीं कर सके। लोगों में फिर बादल फटने का खौफ बरकरार है। 


भयानक मंजर का वीडियो वायरल 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भयानक मंजर का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। जिसे देखने मात्र से ही भयानक त्रासदी का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रकृति ने ऐसा कहर बरपाया कि महज कुछ ही पल में सब कुछ तबाह हो गया। होटल दुकान मकान जो भी थे सब खरपतवार की तरह बह गए। वीडियो में लोगों की चीख पुकार साफ सुनाई पड़ रही है। जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।



बोले डीएम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे