Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वनस्पति विज्ञान विभाग में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर बैठक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को समय सारिणी एवं पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ. मो. अकमल, डॉ. शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव एवं राहुल कुमार उपस्थित रहे।

5 अगस्त को वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए समय सारिणी का निर्धारण, पाठ्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा शिक्षण-प्रक्रिया की गुणवत्ता में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्राध्यापकों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित में आवश्यक निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। प्राध्यापकों ने शिक्षण-प्रक्रिया में आधुनिक तकनीकों के उपयोग, प्रयोगशाला सुविधाओं के उन्नयन और विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने जैसे सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में शोध एवं नवाचार की भावना विकसित करने पर भी चर्चा हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सत्र से कक्षा संचालन समय पर प्रारंभ होगा और प्रयोगात्मक कार्यों के लिए अलग से समय सुनिश्चित किया जाएगा ।अंत में विभागाध्यक्ष ने सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया और बैठक को सहयोगपूर्ण एवं सार्थक बताते हुए इसे विभाग की प्रगति के लिए एक सकारात्मक कदम करार दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे