अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज के हॉकी मैदान पर एन सी सी प्रथम व तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए शारीरिक एवं लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में राष्ट्र प्रेम का जज़्बा मन में लिये एन सी सी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों ने मैदान पर दम खम दिखाया।
12 अगस्त को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व बटालियन के सूबेदार बलबीर की सिंह की अगुवाई में अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी बहुत ही जोश में थे और हर प्रतिभागी प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए बहुत ही उत्सुक दिखे। प्रथम वर्ष के लिए 25 सीटों के सापेक्ष लगभग 71 अभ्यर्थी तथा तृतीय वर्ष के लिए 35 सीटों के सापेक्ष लगभग 72 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे थे। सबसे पहले अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच, वजन व लंबाई की माप की गई उसके बाद उसमें से चयनित अभ्यर्थियों की दौड़, चिनअप, 5 मीटर सेटल परीक्षा कराई गई ।शारीरिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा भी कराई गई। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों ने मैदान पर पूरा दम खम दिखाया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर ने बताया कि जल्द ही इन सभी के परिणाम घोषित करने के साथ ही चयनित सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी। चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी होने के तत्काल बाद उनकी ऑनलाइन एनरोलमेंट की प्रक्रिया की जायेगी । परीक्षा के सफल आयोजन में हवलदार राम किशोर सिंह व हवलदार मनोज राणा का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ