अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मोटर साइकिल तिरंगा रैली एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
12 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा एसएसबी 9 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट हेमंत कुमार के नेतृत्व में मोटर साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय, से किया गया, जो स्थानीय कार्यक्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए संपन्न हुई। कार्यक्रम में संजय प्रसाद उप कमांडेंट व रवि प्रताव वर्मा उप कमांडेंट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया । साथ ही "हर घर तिरंगा" अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आस-पास के क्षेत्र में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और लोगों में स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह एवं गर्व की भावना और प्रबल हुई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ