अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी में रक्षाबंधन पर्व पर संदीक्षा सदस्याओं ने जवानों को राखी समर्पित की ।
11 अगस्त 2025 को उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर स्थित मुख्यालय परिसर में सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। वाहिनी की संदीक्षा सदस्याओं ने बल के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और राष्ट्र रक्षा में निरंतर सफलता की मंगलकामना की। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत एवं संदेश भी प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया। वाहिनी के सभी संदीक्षा सदस्य एवं जवान इस अवसर पर उपस्थित रहे और भाईचारे, आपसी स्नेह एवं मातृभूमि की सेवा के संकल्प को पुनः दोहराया। आयोजन न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रहा, बल्कि जवानों के प्रति नागरिकों के सम्मान और विश्वास को भी मजबूती प्रदान करने वाला अवसर सिद्ध हुआ। इस अवसर पर एक राखी, एक पौधा के तहत संदीक्षा सदस्यों एवं जवानों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण भी किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ