अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जनजातीय छात्रावास में शनिवार को रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम बलरामपुर इकाई के अध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंगल बाबू व सभासद राघवेंद्र कांत सिंह मंटू मौजूद रहे। कार्यक्रम आश्रम के संगठन प्रमुख सचिन जी द्वारा आयोजित किया गया ।
9 अगस्त को रमना पार्क स्थित सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप जनजातीय बालक छात्रावास में राखी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । छात्रावास में निवास कर रहे दो दर्जन से अधिक छात्रों को नव सृजित महाराणा प्रताप जनजातीय बालिका छात्रावास की छात्राओं ने राखी बांधकर उन्हें बहन का स्नेह प्रदान किया, बदले में छात्रों ने बहनों की रक्षा का वचन दिया ।
संगठन प्रमुख सचिन जी ने बताया कि छात्रावास में निवास कर रहे बच्चों को घर से दूर रहने की कमी ना हो इसके लिए सभी त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है उन्होंने बताया कि इस वर्ष किराए पर बालिका छात्रावास भी प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें इस समय लगभग एक दर्जन थारू जनजातीय परिवार की छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं । बालक तथा बालिका छात्रावास में बलरामपुर जिले के अलावा श्रावस्ती, बहराइच व लखीमपुर जिले की जनजातीय परिवार की छात्र-छात्राएं निवास करके शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य डॉ राजीव रंजन सभी छात्रों को रक्षाबंधन त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि जनजातीय परिवार हमारे समाज के प्रमुख अंग है इनके शिक्षा दीक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर है और हम लोग भी पूरी तरह से सजग है उन्होंने बालिका छात्रावास शुरू करने के लिए संगठन प्रमुख को बधाई भी दी ।
आश्रम के कोषाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि मंगल बाबू ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन त्यौहार के इतिहास तथा धार्मिक महत्व के विषय में जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दौरान आश्रम के प्रचार प्रमुख अखिलेश तिवारी हुआ आमंत्रित अतिथि आकाशवाणी दूरदर्शन के जिला संवाददाता रामकुमार व रविन्द्र के अलावा छात्राओं में मीरा, माधुरी, आंंचल, सुनीता, मीना, रेखा, आरती व सुमन तथा छात्रों में प्रिंस, रोहित, अंश, परमदीप गोविंद कुमार, हिमांशु, निलेश, दुर्गेश कुमार, शिवम, समीर राणा, मोहित कुमार, पीयूष राना, सुनील, गोपाल राना, आयुष, विवेक चौधरी, अनीस, विंद सिंह व विकास मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ