अंबेडकरनगर के जलालपुर में अजब गजब मामला, युवती को दूसरे युवती से हुआ प्यार, युवती दूसरी युवती को लेकर भागी, दो लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, पुलिस ने युवतियों को प्रयागराज से किया बरामद।
कहते है कि इश्क कब किससे हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं होता है, अब तक आपने इश्क के कई कारनामे सुने होंगे। जिसमें उम्र, रिश्ते चर्चा के विषय बने हैं। कई बार ऐसी भी खबरें सुनने को मिली है कि लड़के या लड़की ने अपना जेंडर बदलवा लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में हैरानी भर मामला देखने को मिला है। यहां दो युवतियों को एक दूसरे से प्यार हुआ तो दोनों एक दूजे के साथ घर छोड़कर भाग निकली। जिसे पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती लापता हो गई थी। मामले में युवती के पिता ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के बाद जलालपुर पुलिस सर्विलांस के जरिए युवती तक पहुंच गई। प्रयागराज से दोनों युवतियों को बरामद किया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, रिश्तेदारी में आई युवती से गांव की रहने वाली युवती की नजदीकियां इतनी बढ़ गई की दोनों एक साथ जीवन गुजारने के बारे में सोचने लगी। परिवार वाले जब तक दोनों के रिश्तों को लेकर आपत्ति जताते उससे पहले ही दोनों एक दूसरे के साथ भाग निकली। युवती के घर में नहीं मिलने पर परिवार वाले उसके खोजबीन में जुटे हुए थे। तभी पता चला कि रिश्तेदारी में आई युवती भी अपने घर से लापता है। इसके बाद घर वालों को दोनों के एक साथ भाग जाने की बात समझने में देर न लगी। मामले में तत्काल स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देकर पिता ने गुहार लगाई।
एक दूजे के साथ रहना चाहती हैं युवतियां
दोनों युवतियों को बरामद करने के बाद पुलिस जलालपुर ले आई। जहां दोनों एक दूजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। थाने पर ले जाने के दौरान किसी ने युवतियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसमें, युवती साफ शब्दों में कह रही है कि “हम अपनी मर्जी से गए थे, हम एक दूसरे के साथ अपनी मर्जी से गए थे”। वीडियो में एक युवती सलवार सूट में नजर आ रही है, तो दूसरी पुरुष पोशाक में है। वायरल वीडियो आप यहां देख सकते हैं 👇।
अंबेडकर नगर में दो युवतियों का प्यार, दोनों घर से एक साथ हुई फरार, प्रयागराज से पुलिस ने किया बरामद, जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला pic.twitter.com/mwdKtG5DWw
— crime junction (@crimejunction) September 14, 2025
चर्चा का विषय बना मामला
दो युवतियों के बीच उपजे प्रेम की बात अब चर्चा का विषय बन गई है। लोग दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर हैरानी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि, दो युवतियों के बीच प्रेम संबंध प्राकृतिक व्यवस्था के विपरीत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ