बाराबंकी के बड्डूपुर थाना का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मिलियन से व्यूज, युवती ने गेट का बनाया वीडियो, डिलीट करवाने पहुंची पुलिस को आत्महत्या की धमकी, पुलिस को धमकी देते वीडियो वायरल, युवती ने नहीं डिलीट किया इंस्टाग्राम वीडियो।
सोशल मीडिया में कब कौन कितना वायरल हो जाए इसकी किसी को भी जानकारी नहीं होती है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी को भी अपना स्टार बना लेता है। ऐसे ही एक मामले में यूपी के बाराबंकी जिले की रहने वाली लड़की को सोशल मीडिया ने पॉपुलर कर दिया। उसके वीडियो की एक छोटी सी क्लिक मिलियन में देखी गई। इसके बाद उस वीडियो को डिलीट करवाने के लिए पुलिस लड़की के घर पहुंच गई। जहां युवती की धमकी सुनने के बाद पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
दरअसल, मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव से जुड़ा हुआ है। यहां की रहने वाली 22 वर्षीय रूबी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और व्यूज के लिए वीडियो पोस्ट करती है। इसी क्रम में उसने, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिससे सुर्खियों में आ गई। लोगों ने वीडियो को देखते हुए मिलियन में पहुंचा दिया। इसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू दी। युवती को खोजते हुए उसके घर पहुंच गई। जहां वीडियो डिलीट करने की बात सुनते ही युवती छत पर चढ़कर धमकी दी।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, रूबी उर्फ रूही ने बड्डूपुर थाना के मुख्य द्वार से निकलते हुए कुछ सेकंड का वीडियो बना करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जो ट्रोल होकर मिलियन में देखा गया। थाना से जुड़ा हुआ वीडियो होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तब दरोगा अनिल पांडेय सहयोगी सिपाहियों के साथ वीडियो डिलीट करवाने के लिए युवती के घर पहुंच गए। जहां, वीडियो डिलीट करने की बात सुनते ही युवती सब्जी काटने वाला चाकू लेकर अपने छत पर पहुंच गई। उसने, दरोगा का वीडियो बनाते हुए धमकी दे डाली।
छत से पुलिस का बनाया वीडियो
छत पर चढ़ने के दौरान युवती ने दरवाजा बंद कर लिया, घर के बाहर खड़ी पुलिस नीचे उतरने और वीडियो डिलीट करने के लिए मनुहार करती रही। “वीडियो डिलीट करने की बात सुनते ही रूही ने कहा कि, मर जाएंगे लेकिन वीडियो डिलीट नहीं करेंगे” यहीं पर हाथ का नस कट करके आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान पुलिस से बातचीत करते हुए रूही की बहन ने वीडियो बनाते हुए कहा कि इसकी वीडियो मिलियन व्यूज पहुंच गई है। जिसका समर्थन करते हुए रूही ने कहा कि हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे, अगर जो कुछ कहा तो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे” जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाकी मामला वायरल वीडियो को यहां आप भी दे सकते हैं 👇।
इंस्टाग्राम का वीडियो डिलीट करवाने पहुंची थी पुलिस, सुनिए लड़की ने क्या कहा।#बाराबंकी #बड्डूपुर pic.twitter.com/DHrZrdEjrN
पुलिस का पक्ष
फिलहाल, उक्त प्रकरण सोशल मीडिया की सुर्खियों में है, लेकिन मामले में पुलिस के द्वारा कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ