बिजनौर के अफजलगढ़ में सिरफिरे ने दौड़ाई रोडवेज बस, बस चालक की लापरवाही आई सामने, बस खड़ी करने के बाद लेकर भाग सिरफिरा, कुछ दूर बात गड्ढे में उतर कर काबू में हुई बस।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, रोडवेज बस के खड़ी होते ही सिरफिरे ने स्टार्ट करके सड़क पर दौड़ा दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बस के दौड़ते ही बस चालक सहित लोगों में हड़कंप मच गया। बस का पीछा करते हुए तमाम लोग बाइक पर सवार होकर चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बस रोडवेज से टकराते हुए बाल बाल बची। रोडवेज बस दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के पुराना कालागढ़ में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। यहां रोडवेज चालक के बस खड़ी करते ही, सिरफिरे ने बस को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक की प्रथम दृष्टया लापरवाही पाते हुए हिरासत में ले लिया है। वही, घटना में तीन-चार लोगों को मामूली चोट आई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन की कौशांबी डिपो की कालागढ़ से दिल्ली जाने वाली बस कालागढ़ बस स्टेशन पर खड़ी थी, हुआ कुछ यूं था कि बस स्टेशन पर पहुंचने के बाद रोडवेज चालक बस में चाबी लगा रहने दिया था, और बस से उतर गया था। वह बस खड़ी करने के बाद चंद कदम दूर ही चला होगा, तभी एक सिरफिरा बस में चढ़ गया। उसने बिना कुछ सोचे समझे बस को स्टार्ट कर दिया। इसके बाद बस बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ने लगी। बस चालक के उतरने के बाद बस के दौड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया।
एक्सीडेंट होते-होते बची दूसरी बस
बस के, दौड़ते ही रोडवेज चालक ने गुहार लगाना शुरू कर दिया। तुरंत आसपास में मौजूद लोगों ने बाइक से बस का पीछा करते हुए बस रुकवाने की कोशिश की, लेकिन, सिरफिरे को बस रोकना आता ही नहीं था। बस नियंत्रण मुक्त होकर सड़क पर दौड़ती रही। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व डायल 112 टीम अलर्ट हो गई। बस का पीछा करते हुए चीख चीख कर लोगों को बस के लिए रास्ता साफ कराया गया। इस दौरान रोडवेज बस के सामने से एक निजी बस आ रही थी, हालांकि लोगों के इशारे और चीखने से स्थित का आकलन करके उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए रोडवेज बस से सवारी भरी बस बचा ली। कुछ दूर आगे चलने के बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लगे झाड़ियों में उतर कर खड़ी हो गई। घटनाक्रम का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।
बिजनौर के अफजलगढ़ में सिरफिरा लेकर भगा रोडवेज बस, गड्ढे में उतरकर रुकी बस pic.twitter.com/vsFrQSHN1I
बोले एएसपी
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी में बयान जारी करते हुए कहा कि सुबह, एक मंदबुद्धि जो आंशिक रूप से शराब के नशे में था। बस को स्टार्ट करके चल दिया। जिसमें तीन-चार लोगों को मामूली चोट आई है। वही मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ