अमरोहा के सैदनगली में युवक की निर्मम हत्या, धारदार हथियार और वजनदार सामान से सिर पर मार कर हत्या, उझारी–इकौदा मार्ग के मेंथा फैक्ट्री पर मिला शव, कल घर से निकला था जीशान, तालाब में मिली युवक की मोटरसाइकिल।
![]() |
फाइल फोटो |
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में युवक के निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। परिजनों ने एक परिचित युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम सैदनगली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी उझारी कस्बे के इकौदा मार्ग स्थित मेंथा फैक्ट्री पर सड़क के किनारे 22 वर्षीय जीशान का लहूलुहान शव पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने एक युवक को नामजद करते हुए हत्या करने की आशंका जताई है।
![]() |
जांच पड़ताल करती फॉरेंसिक टीम |
कल घर से निकला था युवक
बताया जाता है कि जीशान कल मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं लौटा, पूरी रात बीतने के बाद पूरा दिन गुजर गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार के शाम इकौदा को जाने वाले रास्ते पर स्थित मेंथा फैक्ट्री पर जीशान का संदिग्ध शव पाया गया। थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में उसकी मोटरसाइकिल पड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने पहुंचकर बारीकी से पड़ताल किया। वही घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जायजा लेते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया।
![]() |
जायजा फिंगर प्रिंट व साक्ष्य संकलन करती टीम |
पुराने झगड़े को लेकर हत्या की आशंका
परिजनों को आशंका है कि, जीशान का एक युवक से कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। वही युवक कल जीशान के मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूमते देखा गया है। ऐसे में परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि, पूर्व में हुए विवाद के कारण जीशान के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है।
बोले एएसपी
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई है, जो अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ