ललितपुर में विवाहिता को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, मध्य प्रदेश से प्रेमिका से मिलने दोस्त के साथ आया प्रेमी, पति ने गांव वालों के साथ पकड़ा, पुलिस ने अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार।
इश्क इंसान को अंधा बना देता है, इश्क का जुनून सवार होने के बाद दीवाने सात समंदर पार कर जाते हैं, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर में देखने को मिला है। इंस्टाग्राम पर मोहब्बत होने के बाद मध्य प्रदेश का रहने वाला प्रेमी अपने दोस्त के साथ विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। लेकिन प्रेमिका को भगा कर ले जाने के दौरान पति ने गांव वालों के साथ मिलकर पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी के जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रेमी के पास से अवैध असलहा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक विवाहित महिला का इंस्टाग्राम प्रेमी अवैध तमंचा लेकर उसे भगाने के लिए उसके गांव पहुंचा था। लेकिन गांव वालों और पति के तत्परता से वह अपने मंशा में कामयाब होने से पहले पकड़ा गया। प्रेमी की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर गांव के रहने वाले हरवेंद्र राजा के रूप में हुई है।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, विवाहिता का इंस्टाग्राम पर हरवेंद्र राजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि विवाहिता ने प्रेमी को अपने गांव बुला लिया। इस दौरान वह पकड़ा गया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने हत्या की साजिश रच कर अवैध तमंचा सहित अपने प्रेमी को बुलाया था। इसके बाद वह उसके साथ भाग जाना चाहती थी। जब वह अपने प्रेमी के साथ गांव के बाहर हत्या की साजिश रच रही थी। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया।
पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
तीनों के एक साथ पकड़े जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। तमाम ग्रामीणों की इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचने वाले ग्रामीण पूछताछ करते हुए झापड़ की बरसात करने लगे। महज थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया है।
पत्नी का आरोप
वही, पत्नी का आरोप है कि उसको उसका प्रेमी भगा कर नहीं ले जा रहा था बल्कि वह उसके साथ खुद जाना चाहती थी। उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट किया करता है। जिससे तंग होकर उसने प्रेमी के साथ जाने के लिए मन बना लिया था। इसलिए उसे ले जाने के लिए गांव में बुलाया था।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, हरवेंद्र राजा के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अपहरण के जैसी कोई स्थित नहीं पाई गई है। विवाहित महिला ने प्रेमी को मिलने के लिए गांव बुलाया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ